ETV Bharat / state

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर, मरीज हो रहे परेशान

मुंगेली जिला अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर एक माह से बंद है. इससे मरीजों को भारी परेशानी हो रही है.

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:21 PM IST

मुंगेलीः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रभार जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. मुंगेली में लगभग दो साल पहले करोड़ों की लागत से बनी जिला चिकित्सालय की छत और दीवारों में सीलन से चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर एक माह से बंद है. इसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर

करोड़ों की लागत से बना है अस्पताल
100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल की दशा बारिश के वजह से दयनीय है. लगभग दो वर्ष पहले जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय का निर्माण किया गया था. चिकित्सालय का निर्माण कार्य सीजीएमसी एजेंसी के द्वारा किया गया था, लेकिन दो साल में ही अस्पताल की छत से पानी टपकने और दीवारों में सीलन आने लगी है.

पढ़ेः-फर्जी नियुक्ति मामले में CMHO और लिपिक के खिलाफ FIR करने के लिए निर्देश जारी

मरीज जा रहे हैं प्राइवेट अस्पताल
जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की हालत बद्तर होने से लोग इमरजेंसी में अपने परिजनों को महंगे प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. ऑपरेशन थिएटर में टपकती छत और दीवारों में सीलन से संक्रमण का खतरा बढ़ने से 28 जुलाई से ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है.

जल्द ठीक करने का आश्वासन
मामले में कलेक्टर ने आपरेशन थिएटर को मरम्मत कराने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

मुंगेलीः प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रभार जिले में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं. मुंगेली में लगभग दो साल पहले करोड़ों की लागत से बनी जिला चिकित्सालय की छत और दीवारों में सीलन से चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर एक माह से बंद है. इसके कारण मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मुंगेली जिला अस्पताल में एक माह से बंद है ऑपरेशन थिएटर

करोड़ों की लागत से बना है अस्पताल
100 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल की दशा बारिश के वजह से दयनीय है. लगभग दो वर्ष पहले जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय का निर्माण किया गया था. चिकित्सालय का निर्माण कार्य सीजीएमसी एजेंसी के द्वारा किया गया था, लेकिन दो साल में ही अस्पताल की छत से पानी टपकने और दीवारों में सीलन आने लगी है.

पढ़ेः-फर्जी नियुक्ति मामले में CMHO और लिपिक के खिलाफ FIR करने के लिए निर्देश जारी

मरीज जा रहे हैं प्राइवेट अस्पताल
जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर की हालत बद्तर होने से लोग इमरजेंसी में अपने परिजनों को महंगे प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के लिए मजबूर हैं. ऑपरेशन थिएटर में टपकती छत और दीवारों में सीलन से संक्रमण का खतरा बढ़ने से 28 जुलाई से ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है.

जल्द ठीक करने का आश्वासन
मामले में कलेक्टर ने आपरेशन थिएटर को मरम्मत कराने के लिए निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मुंगेली- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रभार वाले मुंगेली जिले के जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन बीते महीनेभर से बंद है। इसकी वजह जानकर शायद आपको हैरानी हो।करोड़ो की लागत से 2 वर्ष पूर्व बने मुंगेली जिला अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में पानी का रिसाव होने से यहां किसी भी तरह के ऑपरेशन नहो हो पा रहे है।ये हाल है उस जिले का जिसके प्रभार मंत्री खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव है।Body:मुंगेली जिले का 100 बिस्तर जिला चिकित्सालय की दशा दयनीय है.2 वर्ष पूर्व जिले में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 12 करोड़ की लागत से जिला चिकित्सालय का निर्माण कराया गया था । निर्माण एजेंसी सीजीएमसी के द्वारा जिला चिकित्सालय का नक्शा तैयार कर हॉस्पिटल बनाया गया । दो ही वर्ष में ऑपरेशन थिएटर में पानी का रिसाव होने लगा । जिसके चलते 28 जुलाई से ऑपरेशन थिएटर को बंद कर दिया गया है । इमर्जेंन्सी कि हालात में मरीज महँगे प्राइवेट अस्पतालों में जाने को मजबूर है. जिला अस्पताल के शल्यकक्ष की स्थित ऐसी है कि हल्की बारिश में पानी तपकने लगता है.जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इस लिहाज से अस्पताल प्रबन्धन को सर्जरी पिछले दो महीनों से बंद करना पड़ गया है. जिसका खामियाजा जिले के मरीजों को भुगतना पड़ रहा है और दूसरे अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा हैConclusion:जल्द शुरू होगा आपरेशन
वही इस विषय पर जिला कलेक्टर ने गंभीरता दिखाते हुए संज्ञान में लिया और तत्काल निर्माण एजेंसी को ठीक करने के निर्देश दिये है, और कलेक्टर ने आश्वाशन दिया है कि जल्द ही जिला अस्पताल में ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बाईट---1-डॉ सर्वेश्वर भूरे---(कलेक्टर)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.