ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ी त्योहार हरेली, लोगों ने लिया स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ

हरेली पर्व के मौके पर 'हरेली तिहार कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था.

धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ी त्यौहार हरेली
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 8:46 AM IST

Updated : Aug 2, 2019, 9:07 AM IST

मुंगेली: सावंतपुर गांव में हरेली पर्व के मौके पर 'हरेली तिहार कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने संबोधित किया. इस दौरान जेसीसी(जे) नेता धरमजीत सिंह और जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर भी मौजूद रहे.

धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ी त्योहार हरेली

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के तहत निर्मित गौठान का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर पारंपरिक गीतों के साथ स्थानीय लोगों ने रंगारंग प्रस्तूति दी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था.

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सरकारी संरक्षण
छत्तीसगढ़ सरकार के नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की पुरानी संस्कृति को सरकारी संरक्षण में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. इस काम में वे और उनकी पार्टी सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव वालों और सरकार की वे हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.

नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी का संरक्षण जरूरी
मौके पर जिले के कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था और पारंपरिक संस्कृति को बचाने में नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी अच्छा और सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिलेगा. कलेक्टर ने कहा कि नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी का संरक्षण बेहद जरूरी है. इसे लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों की जागरुकता से ही यह कार्यक्रम सफल होगा.

मुंगेली: सावंतपुर गांव में हरेली पर्व के मौके पर 'हरेली तिहार कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने संबोधित किया. इस दौरान जेसीसी(जे) नेता धरमजीत सिंह और जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर भी मौजूद रहे.

धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ी त्योहार हरेली

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के तहत निर्मित गौठान का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर पारंपरिक गीतों के साथ स्थानीय लोगों ने रंगारंग प्रस्तूति दी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था.

छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सरकारी संरक्षण
छत्तीसगढ़ सरकार के नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की पुरानी संस्कृति को सरकारी संरक्षण में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. इस काम में वे और उनकी पार्टी सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव वालों और सरकार की वे हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.

नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी का संरक्षण जरूरी
मौके पर जिले के कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था और पारंपरिक संस्कृति को बचाने में नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी अच्छा और सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिलेगा. कलेक्टर ने कहा कि नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी का संरक्षण बेहद जरूरी है. इसे लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों की जागरुकता से ही यह कार्यक्रम सफल होगा.

Intro:मुंगेली- छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े पर्वों में शामिल हरेली के मौके पर मुंगेली जिले में हरेली तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के लोरमी विकासखंड के सांवतपुर गांव में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जेसीसीजे और बसपा विधायक गठबंधन दल के नेता धरमजीत सिंह शामिल हुए।


Body:छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत निर्मित गौठान का उद्घाटन साँवतपुर में किया गया. हरेली तिहार कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति भी दी गई. इस दौरान कार्यक्रम स्थल में हरेली पर्व पर बनने वाले प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी भी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लगाई गई थी. छत्तीसगढ़ सरकार के नरवा गरवा घुरवा बाड़ी कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की पुरानी संस्कृति को सरकारी संरक्षण में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है जिसे सफल बनाने के लिए गांव वालों की मदद से हम सब प्रयास करेंगे।


Conclusion:कार्यक्रम को जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने भी संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि गांवों के विकास के लिए इन चारों नरवा, गरवा,घुरवा और बाड़ी का संरक्षण बेहद जरूरी है।जिसे सबकी मदद से ही किया जा सकता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर भी उपस्थित रहे।

बाइट-1-धरमजीत सिंह (विधायक,लोरमी)

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Aug 2, 2019, 9:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.