मुंगेली: सावंतपुर गांव में हरेली पर्व के मौके पर 'हरेली तिहार कार्यक्रम' का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने संबोधित किया. इस दौरान जेसीसी(जे) नेता धरमजीत सिंह और जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर भी मौजूद रहे.
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी के तहत निर्मित गौठान का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया था. मौके पर पारंपरिक गीतों के साथ स्थानीय लोगों ने रंगारंग प्रस्तूति दी. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर प्रमुख छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. जिसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था.
छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सरकारी संरक्षण
छत्तीसगढ़ सरकार के नरुवा, गरुवा, घुरुवा, बारी कार्यक्रम की सराहना करते हुए लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश की पुरानी संस्कृति को सरकारी संरक्षण में आगे बढ़ाने का प्रयास किया है. इस काम में वे और उनकी पार्टी सरकार के साथ है. उन्होंने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांव वालों और सरकार की वे हर संभव मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी आएगी.
नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी का संरक्षण जरूरी
मौके पर जिले के कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था और पारंपरिक संस्कृति को बचाने में नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी अच्छा और सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इससे किसानों के साथ ग्रामीण मजदूरों को रोजगार मिलेगा. कलेक्टर ने कहा कि नरुवा, गरुवा, घुरुवा और बारी का संरक्षण बेहद जरूरी है. इसे लेकर सभी को जागरूक होने की जरूरत है. लोगों की जागरुकता से ही यह कार्यक्रम सफल होगा.