ETV Bharat / state

कोरबा: ग्रामीणों के जनधन खाते से निकाले गए पैसे, FIR दर्ज करने की मांग - ग्रामीणों के जनधन खाते से निकाले गए पैसे

कोरबा विकासखंड के मदनपुर गांव में ग्रामीणों के खाते से फर्जी तरीके से पैसे निकाल लेने का मामला सामने आया है, जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस थाने जाकर FIR दर्ज कराने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक 12 से ज्यादा लोगों के खातों से पैसे निकाले जा चुके हैं.

Money withdrawn from villagers' Jan Dhan account
ग्रामीणों के जनधन खाते से निकाले गए पैसे
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 2:44 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 6:08 PM IST

कोरबा: विकासखंड कोरबा के मदनपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जनधन खाते से पैसे निकाल लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों के जनधन खाते से निकाले गए पैसे

जानकारी के मुताबिक मदनपुर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिला मुख्यालय कोरबा स्थित ICICI बैंक में खाता खुलवाया है. खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को आगे किया था, जिसने फॉर्म भरवाकर इस योजना के तहत खाता खुलवाने की प्रक्रिया पूरी की. बैंक में खाता खुलने के बाद ग्रामीण इसी खाते में मनरेगा की मजदूरी समेत अन्य योजनाओं की राशि को जमा करते हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान जनधन खाते के हितग्राहियों को 500-500 रुपए की राशि देने की घोषणा की. ये पैसे सभी के खाते में डाले भी गए.

फर्जीवाड़े का शिकार हुए ग्रामीण

खाते में पैसा आने के बाद इसका मैसेज कुछ ग्रामीणों के मोबाइल पर भी आया. जब ग्रामीण अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचे, तो पता चला कि उनके खाते से राशि पहले ही ATM के माध्यम से निकाली जा चुकी है. खाते से राशि निकालने की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वे समझ नहीं पाए कि किसने उनका पैसा निकाला है. बाद में पता चला कि वे किसी साजिश का शिकार हो गए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से की. साथ ही खाता खुलवाने वाले गांव के युवक को भी जानकारी दी, जिस पर युवक ने अपनी ओर से अनभिज्ञता जताते हुए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बैंक जाकर इसकी जानकारी लेने की बात कही.

वहीं ग्रामीण युवक की बातों से संतुष्ट नहीं हुए और सोमवार को करतला थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत करते हुए FIR दर्ज किए जाने की मांग की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इन ग्रामीणों के निकाले गए पैसे

जिन ग्रामीणों के जनधन खाते से राशि निकालने की शिकायत पुलिस को की गई है, उनमें सुंदरसाय चौहान के खाते से 25 हजार 900 रुपए, सहेतरीन बाई, सुशीला राठिया के खाते से 500-500 रुपए, मनमोती राठिया के खाते से 10 हजार 500 रुपए, रमावती राठिया के खाते से 1500 रुपए, महेतरीन बाई, कमला बाई राठिया, रमशीला राठिया, रामलीला राठिया, राशि बाई राठिया, घसनीन बाई राठिया, मानकुंवर, धनबाई के खाते से 500-500 रुपए और खुलासा बाई राठिया के खाते से 9 हजार 500 रुपए निकाले गए हैं.

कोरबा: विकासखंड कोरबा के मदनपुर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के जनधन खाते से पैसे निकाल लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीणों के जनधन खाते से निकाले गए पैसे

जानकारी के मुताबिक मदनपुर के ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जिला मुख्यालय कोरबा स्थित ICICI बैंक में खाता खुलवाया है. खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक को आगे किया था, जिसने फॉर्म भरवाकर इस योजना के तहत खाता खुलवाने की प्रक्रिया पूरी की. बैंक में खाता खुलने के बाद ग्रामीण इसी खाते में मनरेगा की मजदूरी समेत अन्य योजनाओं की राशि को जमा करते हैं. बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान जनधन खाते के हितग्राहियों को 500-500 रुपए की राशि देने की घोषणा की. ये पैसे सभी के खाते में डाले भी गए.

फर्जीवाड़े का शिकार हुए ग्रामीण

खाते में पैसा आने के बाद इसका मैसेज कुछ ग्रामीणों के मोबाइल पर भी आया. जब ग्रामीण अपना पैसा निकालने बैंक पहुंचे, तो पता चला कि उनके खाते से राशि पहले ही ATM के माध्यम से निकाली जा चुकी है. खाते से राशि निकालने की जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वे समझ नहीं पाए कि किसने उनका पैसा निकाला है. बाद में पता चला कि वे किसी साजिश का शिकार हो गए हैं. उन्होंने इसकी शिकायत ब्रांच मैनेजर से की. साथ ही खाता खुलवाने वाले गांव के युवक को भी जानकारी दी, जिस पर युवक ने अपनी ओर से अनभिज्ञता जताते हुए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद बैंक जाकर इसकी जानकारी लेने की बात कही.

वहीं ग्रामीण युवक की बातों से संतुष्ट नहीं हुए और सोमवार को करतला थाने पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत करते हुए FIR दर्ज किए जाने की मांग की. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

इन ग्रामीणों के निकाले गए पैसे

जिन ग्रामीणों के जनधन खाते से राशि निकालने की शिकायत पुलिस को की गई है, उनमें सुंदरसाय चौहान के खाते से 25 हजार 900 रुपए, सहेतरीन बाई, सुशीला राठिया के खाते से 500-500 रुपए, मनमोती राठिया के खाते से 10 हजार 500 रुपए, रमावती राठिया के खाते से 1500 रुपए, महेतरीन बाई, कमला बाई राठिया, रमशीला राठिया, रामलीला राठिया, राशि बाई राठिया, घसनीन बाई राठिया, मानकुंवर, धनबाई के खाते से 500-500 रुपए और खुलासा बाई राठिया के खाते से 9 हजार 500 रुपए निकाले गए हैं.

Last Updated : Apr 17, 2020, 6:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.