मुंगेली: शहर के कई प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग ने एक साथ दबिश दी. खाद्य विभाग की कार्रवाई से शहर में दिनभर हड़कंप मचा रहा.
लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद आज खाद्य अधिकारी पुष्पा तिर्की के नेतृत्व में खाद्य विभाग ने शहर के कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामाग्री के सैंपल लिए गए. जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.
जब्त सामाग्री का किया गया टेस्ट
खाद्य विभाग की टीम ने लोरमी इलाके में छापेमार कार्रवाई करते हुए कई जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. जिसमें कुछ खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जांच की गई. इसके लिए विभाग के अधिकारी फूड सेफ्टी व्हील्स लेकर घूम रहे थे. लोरमी इलाके में कई होटल, किराना दुकान और सड़क पर लगने वाले चाट ठेलों से सैंपल लिए गए थे.
बताया जा रहा है, लोरमी में कुल 43 प्रतिष्ठानों से फूड सैंपल लिए गए थे, इसमें 1 प्रतिष्ठान से लिए सैंपल गलत पाये गए हैं. वहीं 2 प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल अमानक और 2 प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल असुरक्षित पाये गए हैं.
कार्रवाई के दौरान हड़कंप
खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा है. खाद्य विभाग की टीम को देखकर कई दुकान संचालक अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागते देखे गए. लोरमी के मुंगेली चौक से पुराना बस स्टैंड के तक इस दौरान कई शटर गिरे मिले.