ETV Bharat / state

खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई से मचा हड़कंप, इधर-उधर भागते दिखे व्यापारी - food department

खाद्य विभाग की टीम ने लोरमी इलाके में छापेमार कार्रवाई करते हुए कई जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए.

खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई से मचा हड़कंप, इधर-उधर भागते दिखे व्यापारी
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 8:18 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 8:42 PM IST

मुंगेली: शहर के कई प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग ने एक साथ दबिश दी. खाद्य विभाग की कार्रवाई से शहर में दिनभर हड़कंप मचा रहा.
लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद आज खाद्य अधिकारी पुष्पा तिर्की के नेतृत्व में खाद्य विभाग ने शहर के कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामाग्री के सैंपल लिए गए. जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.

खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई से मचा हड़कंप, इधर-उधर भागते दिखे व्यापारी

जब्त सामाग्री का किया गया टेस्ट
खाद्य विभाग की टीम ने लोरमी इलाके में छापेमार कार्रवाई करते हुए कई जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. जिसमें कुछ खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जांच की गई. इसके लिए विभाग के अधिकारी फूड सेफ्टी व्हील्स लेकर घूम रहे थे. लोरमी इलाके में कई होटल, किराना दुकान और सड़क पर लगने वाले चाट ठेलों से सैंपल लिए गए थे.

बताया जा रहा है, लोरमी में कुल 43 प्रतिष्ठानों से फूड सैंपल लिए गए थे, इसमें 1 प्रतिष्ठान से लिए सैंपल गलत पाये गए हैं. वहीं 2 प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल अमानक और 2 प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल असुरक्षित पाये गए हैं.

कार्रवाई के दौरान हड़कंप
खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा है. खाद्य विभाग की टीम को देखकर कई दुकान संचालक अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागते देखे गए. लोरमी के मुंगेली चौक से पुराना बस स्टैंड के तक इस दौरान कई शटर गिरे मिले.

मुंगेली: शहर के कई प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग ने एक साथ दबिश दी. खाद्य विभाग की कार्रवाई से शहर में दिनभर हड़कंप मचा रहा.
लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद आज खाद्य अधिकारी पुष्पा तिर्की के नेतृत्व में खाद्य विभाग ने शहर के कई प्रतिष्ठानों से खाद्य सामाग्री के सैंपल लिए गए. जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है.

खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई से मचा हड़कंप, इधर-उधर भागते दिखे व्यापारी

जब्त सामाग्री का किया गया टेस्ट
खाद्य विभाग की टीम ने लोरमी इलाके में छापेमार कार्रवाई करते हुए कई जगहों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए. जिसमें कुछ खाद्य पदार्थों की मौके पर ही जांच की गई. इसके लिए विभाग के अधिकारी फूड सेफ्टी व्हील्स लेकर घूम रहे थे. लोरमी इलाके में कई होटल, किराना दुकान और सड़क पर लगने वाले चाट ठेलों से सैंपल लिए गए थे.

बताया जा रहा है, लोरमी में कुल 43 प्रतिष्ठानों से फूड सैंपल लिए गए थे, इसमें 1 प्रतिष्ठान से लिए सैंपल गलत पाये गए हैं. वहीं 2 प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल अमानक और 2 प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल असुरक्षित पाये गए हैं.

कार्रवाई के दौरान हड़कंप
खाद्य विभाग की छापेमार कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा है. खाद्य विभाग की टीम को देखकर कई दुकान संचालक अपनी दुकानों को बंद कर इधर-उधर भागते देखे गए. लोरमी के मुंगेली चौक से पुराना बस स्टैंड के तक इस दौरान कई शटर गिरे मिले.

Intro:मुंगेली: जिले में खाद्य विभाग की टीम कई जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य सामाग्री की जब्ती बनाई है। मुंगेली खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा तिर्की के नेतृत्व में रायपुर से आये फूड सेफ्टी व्हील्स में लैब मशीनों के जरिये जब्त खाद्य सामाग्रियों की जांच कर रिपोर्ट भी तैयार की गई। लोरमी इलाके में हुए खाद्य विभाग की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा रहा।Body:खाद्य विभाग की टीम ने लोरमी इलाके में आज छापामार कार्रवाई करते हुए कई जगहों से सेम्पल बरामद किए।इस दौरान मुंगेली खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा तिर्की के नेतृत्व में फूड सेफ्टी व्हील्स के वाहन में मौके पर ही जब्त सामाग्री का लैब टेस्ट किया गया। लोरमी इलाके में होटलों,किराना दुकानों,सड़क पर लगने वाले चाट ठेलों से सेम्पल लिए गए। जानकारी के मुताबिक लोरमी में कुल 43 जगहों से सेम्पल लिए गए जिसमे 1 जगह का सेम्पल मिथ्याछाप,2 प्रतिष्ठानों पर अमानक एवं 2 जगहों पर असुरक्षित खाद्य पदार्थ पाए गए।जिन्हें मौके पर ही अधिकारियों की उपस्थिति में हटवाकर नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुष्पा तिर्की के मुताबिक इस तरह की जांच के पीछे उद्देश्य दुकानदारों को जागरूक करना साथ ही साथ फ़ूड सेफ्टी के प्रति लोगों में जनजागरूकता लाना।गौरतलब है कि बरसात को देखते हुए जिले में खाद्य सामाग्रियों की जांच विभाग की ओर से करवाई जा रही है।Conclusion:इधर कार्रवाई उधर गिरते रहे शटर
खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प मचा रहा। खाद्य विभाग के वाहन को देखकर कई दुकान संचालक अपने दुकानों का शटर गिराते हुए नज़र आये।इस दौरान लोरमी के मुंगेली चौक से लेकर पुराना बस स्टैंड के पास कई किराना दुकानों के शटर बंद हो गए।वहीं राजस्थान और एमपी से आकर खाद्य सामाग्री (होटल) का व्यवसाय करने वाले दुकानदार भी दुकान बंद कर बचते दिखे। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने ऐसे दुकानदारों को चिन्हांकित कर फिर से जांच करने की बात कहते दिखे।

रिपोर्ट-शशांक दुबे,ईटीवी भारत मुंगेली
Last Updated : Jun 28, 2019, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.