मुंगेली: मुंगेली जिले में एक बार फिर धान खरीदी में फर्जीवाड़ा के मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पथरिया विकासखंड के धान खरीदी केन्द्र हथनीकला में धान खरीदी कार्य में अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई की गई है. यहां के धान खरीदी केन्द्र प्रभारी अजय सिंह, तत्कालीन केन्द्र प्रभारी जयप्रकाश साहू, प्रभारी संस्था प्रबंधक किशुन श्रीवास और कम्प्यूटर ऑपेरटर विजय सिंह के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: धान खरीदी में फर्जीवाड़ा: किसान के 22 डिसमिल जमीन पर 22 एकड़ की धान खरीदी
ये है पूरा मामला: खरीफ विपणन साल 2021-22 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान और शेष बचे बारदानों के भौतिक सत्यापन और जांच की गई, जिसमें 1298.40 क्विंटल धान और 20,570 पीस बारदाने की कमी पाई गई. इसके बाद संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
सुरेठा में हुआ है बड़ा घोटाला: कुछ ही दिन पहले लोरमी विकासखंड के सुरेठा सोसाइटी में लगभग 1 करोड़ के धान फर्जीवाड़ा मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ है, जिसमें अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
कांग्रेसी नेता के रिश्तेदारों के नाम: लोरमी के सुरेठा धान खरीदी केंद्र में हुए लगभग एक करोड़ के फर्जीवाड़ा मामले में जिन 11 लोगों के खिलाफ लालपुर थाना में एफआईआर दर्ज हुआ है, उनमें से चार आरोपी एक बड़े कांग्रेसी नेता के सगे रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. यही वजह है कि लालपुर पुलिस के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पसीने छूट रहे हैं. सुरेठा धान खरीदी केंद्र में न सिर्फ सरकारी जमीन बल्कि मंदिर के नाम पर चढ़े जमीनों के नाम पर भी अपात्रों ने कर्मचारियों के साथ मिलीभगत करके धान बेच दिए गए हैं. इस पूरे मामले का खुलासा लोरमी एसडीएम की जांच में हुआ है.