मुंगेली: निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के नेताओं ने महिला अधिकारी पर उन्हें शराबी कहकर जलील करने का गंभीर आरोप लगाया है. नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने ATR के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. विवाद गहराता देख बिलासपुर से पहुंचे CCF वाईल्ड लाइफ ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इस घटना के बाद JCC (J) के कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी है.
यूं तो सरकार अपने अधिकारियों से जनता से अच्छा व्यवहार करने और उसके प्रति जवाबदेह बनने की नसीहतें देती रहती है. लेकिन सरकारी नसीहतों का उनके अधिकारियों पर कितना असर होता है, इसका एक नमूना लोरमी इलाके में देखने को मिला.
जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन
दरअसल अपनी कारगुजारियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाला अचानकमार टाइगर रिजर्व इन दिनों यहां पदस्थ अधिकारियों के दुर्व्यवहार की वजह से चर्चा में है. ताजा मामला JCC (J) के कार्यकर्ताओं से जुड़ा है. अचानकमार टाइगर रिजर्व में हो रहे निर्माण कार्यों में गड़बड़ी और भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की शिकायत को लेकर JCC (J) के पार्टी पदाधिकारी ज्ञापन देंने ATR कार्यालय गए हुए थे. इस दौरान नवपदस्थ महिला DFO विजया रात्रे को जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया.
जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं का हुआ था अपमान
JCC (J) के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश छाबड़ा का आरोप है कि 'ज्ञापन देने के दौरान महिला DFO विजया रात्रे ने कार्यकर्ताओं का अपमान करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की.
कार्यकर्ताओं ने बताया झूठा आरोप
अधिकारी ने नसीहत देने के अंदाज में अगली बार शराब नहीं पीकर आने जैसे विवादित बात की. इस बात से नाराज जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'जिम्मेदार महिला अधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठा आरोप लगाया गया है. जिससे उनके सम्मान को ठेस पहुंची है'.
मीडिया से बचते नजर आई महिला अधिकारी
इस दौरान मीटिंग लेने पहुंचे CCF वाइल्ड लाइफ पीके केशर ने बीच-बचाव कर मामले को सुलझाने की कोशिश की. इस मामले को लेकर जब अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर और IFS विजया कुर्रे से बात करने और उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया.
महिला अधिकारी को थी आशंका
वहीं CCF ने कहा कि 'अधिक संख्या में लोग ज्ञापन देने आ गए थे. इस दौरान महिला अधिकारी को कार्यकर्ताओं के शराब पीकर आने की आशंका हुई, जिस पर उन्होंने ज्ञापन देने वालो से आपत्ति दर्ज कराई'.
एसडीओ के खिलाफ शिकायत
इस मामले की शिकायत को लेकर JCC (J) के पदाधिकारी डिप्टी डायरेक्टर को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. पार्टी पदाधिकारियों का आरोप है कि, विवादित SDO मानस राय के की ओर से ATR में हुए निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. जिसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की जा रही है.
सुरक्षा पर नहीं ध्यान
ATR के अधिकारियों और ठेकेदारों की कमाई का एक बड़ा केंद्र बन गया है. जिस उद्देश्य के साथ अचानकमार अभ्यारण्य को साल 2009 में टाइगर रिजर्व बनाया गया था. वह कहीं से भी पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं. अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर आए दिन शिकार की घटनाएं सामने आ रही हैं. जंगली जानवर इस टाइगर रिजर्व के अंदर महफूज नहीं है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारी सिर्फ निर्माण कार्य पर ही अपना ध्यान लगा कर करोड़ों रुपए की बंदरबांट कर रहे हैं.