ETV Bharat / state

मुंगेली अचानकमार टाइगर रिजर्व में एक मादा हथिनी ने दिया नन्हे हाथी को जन्म - मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क

मुंगेली में एक नन्हे हाथी का जन्म हुआ (birth a little elephant in Mungeli) है. जिसके बाद इस हाथी के दलों में हाथियों की संख्या 19 हो गई है.

Mungeli Achanakmar Tiger Reserve
मुंगेली अचानकमार टाइगर रिजर्व
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 6:40 PM IST

मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व से वन्य प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई (birth a little elephant in Mungeli) है. यहां बीते महीने से डेरा डाले हाथियों के कुनबें में एक नया हाथी शामिल हो गया है. दरअसल, यहां पर मादा हाथी ने एक नन्हे हाथी को जन्म दिया है. नये मेहमान के आने से अब हाथियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. बता दें कि 3 माह पहले 16 हाथियों का दल मरवाही से होते हुए लोरमी के एटीआर के जंगल में दाखिल हुआ था. जिसके बाद ये 16 हाथियों का दल मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंच गया था. वहां से जब हाथियों का दल लौटा तो उसमें दो नन्हे मेहमान शामिल हो चुके थे. इस तरह संख्या बढ़कर 18 हो चुकी थी.

मुंगेली में नन्हे हाथी का जन्म

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सिकल सेल इंस्टीट्यूट बना सफेद हाथी, 9 सालों में एक भी जनउपयोगी शोध नहीं, उल्टा बढ़ रहे मरीज

18 हाथियों के दल में शामिल हुआ नन्हा मेहमान: मार्च माह में 18 हाथियों का दल फिर से वापिस एटीआर के जंगल में दाखिल हुआ था. तब से ये अलग-अलग जगहों में मूवमेंट कर रहा था. हाथियों पर लगातार एटीआर प्रशासन नजर रख रहा था. इसी दौरान छपरवा इलाके में मौजूद हाथियों के दल में वन कर्मियों ने इस नये मेहमान को देखा. नन्हा हाथी अपनी मां के साथ एक जगह पर मौजूद है. हाथी की संख्या बढ़ने से एटीआर प्रशासन भी बेहद खुश है. लगातार हाथियों के इस दल पर नजर रखने का काम भी किया जा रहा है. इस दल में एक और नन्हें मेहमान के आ जाने से हाथियों की संख्या 19 हो गई है.

मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व से वन्य प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर आई (birth a little elephant in Mungeli) है. यहां बीते महीने से डेरा डाले हाथियों के कुनबें में एक नया हाथी शामिल हो गया है. दरअसल, यहां पर मादा हाथी ने एक नन्हे हाथी को जन्म दिया है. नये मेहमान के आने से अब हाथियों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है. बता दें कि 3 माह पहले 16 हाथियों का दल मरवाही से होते हुए लोरमी के एटीआर के जंगल में दाखिल हुआ था. जिसके बाद ये 16 हाथियों का दल मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क पहुंच गया था. वहां से जब हाथियों का दल लौटा तो उसमें दो नन्हे मेहमान शामिल हो चुके थे. इस तरह संख्या बढ़कर 18 हो चुकी थी.

मुंगेली में नन्हे हाथी का जन्म

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सिकल सेल इंस्टीट्यूट बना सफेद हाथी, 9 सालों में एक भी जनउपयोगी शोध नहीं, उल्टा बढ़ रहे मरीज

18 हाथियों के दल में शामिल हुआ नन्हा मेहमान: मार्च माह में 18 हाथियों का दल फिर से वापिस एटीआर के जंगल में दाखिल हुआ था. तब से ये अलग-अलग जगहों में मूवमेंट कर रहा था. हाथियों पर लगातार एटीआर प्रशासन नजर रख रहा था. इसी दौरान छपरवा इलाके में मौजूद हाथियों के दल में वन कर्मियों ने इस नये मेहमान को देखा. नन्हा हाथी अपनी मां के साथ एक जगह पर मौजूद है. हाथी की संख्या बढ़ने से एटीआर प्रशासन भी बेहद खुश है. लगातार हाथियों के इस दल पर नजर रखने का काम भी किया जा रहा है. इस दल में एक और नन्हें मेहमान के आ जाने से हाथियों की संख्या 19 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.