ETV Bharat / state

मुंगेलीः तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी, 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती - तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी

मुंगेली: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्ट्रेट में लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी.

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे
author img

By

Published : Apr 21, 2019, 10:40 AM IST

मुंगेली: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्ट्रेट में लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जिले में सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम के साथ सुरक्षा बल की तैनाती होगी. उन्होंने यह भी बताया कि 5 लाख 27 हजार 359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें 4 हजार 837 दिव्यांग मतदाता शामिल है. इसके लिए 662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 581 सामान्य और 81 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है. तीसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन के लिए 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे.

कलेक्टर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 25 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 3080 बैनर-पोस्टर हटाए गए हैं. वहीं चुनाव संपन्न कराने के लिए 56 माइक्रो ऑब्जर्वर, 2 बैलेट यूनिट नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 25 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी. इस मतदान को संपन्न कराने के लिए 2700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें दो-दो घंटे के अंतराल में मतदान की जानकारी दी जायेगी.

वहीं पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने बताया कि चुनाव के लिए 4 हजार सुरक्षा बल की तैनाती होगी. मुंगेली जिले में 6 कंपनी के अर्द्धसैनिक बल आएंगे. उन्होंने बताया कि 60 सेक्टर अधिकारियों के साथ एक गार्ड दिए जाएगा. इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

मुंगेली: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्ट्रेट में लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों और व्यवस्थाओं की जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जिले में सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम के साथ सुरक्षा बल की तैनाती होगी. उन्होंने यह भी बताया कि 5 लाख 27 हजार 359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें 4 हजार 837 दिव्यांग मतदाता शामिल है. इसके लिए 662 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 581 सामान्य और 81 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है. तीसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन के लिए 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे.

कलेक्टर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 25 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 3080 बैनर-पोस्टर हटाए गए हैं. वहीं चुनाव संपन्न कराने के लिए 56 माइक्रो ऑब्जर्वर, 2 बैलेट यूनिट नियुक्त किए गए हैं. इसके साथ ही 25 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी. इस मतदान को संपन्न कराने के लिए 2700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें दो-दो घंटे के अंतराल में मतदान की जानकारी दी जायेगी.

वहीं पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने बताया कि चुनाव के लिए 4 हजार सुरक्षा बल की तैनाती होगी. मुंगेली जिले में 6 कंपनी के अर्द्धसैनिक बल आएंगे. उन्होंने बताया कि 60 सेक्टर अधिकारियों के साथ एक गार्ड दिए जाएगा. इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Intro:जिले में लोकसभा निर्वाचन हेतु व्यापक इंतजाम के साथ सुरक्षा बल की होगी तैनाती
जिले में 581 सामान्य एवं 81 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाये गयेBody:मुंगेली : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की प्रेसवार्ता लेकर लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में लोकसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम के साथ सुरक्षा बल की तैनाती होगी। उन्होने बताया कि 5 लाख 27 हजार 359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4837 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इसके लिए 662 मतदान केंद्र बनाये गये है जिसमें 581 सामान्य एवं 81 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है। तीसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन हेतु 23 अप्रैल 2019 को सबेरे 7 बजे से सायं 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे।
         कलेक्टर डाॅ. भुरे ने बताया कि जिले में 25 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 3080 बैनर पोस्टर हटाये गये। लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 56 माइक्रो आॅब्जर्वर नियुक्त किये गये है। 25 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी। लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 2 बैलेट यूनिट की आवश्यकता होगी। हर मतदान केंद्रों में 4 मशीन रखे जायेंगे। लोकसभा निर्वाचन हेतु आवश्यक मतदान सामाग्री प्राप्त हो चुकी है। मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों में 2700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो-दो घंटे के अंतराल में मतदान की जानकारी दी जायेगी।
         पुलिस अधीक्षक श्री सीडी टंडन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु 4 हजार सुरक्षा बल की तैनाती होगी। मुंगेली जिले में 6 कंपनी के अर्द्धसैनिक बल आयेंगे। उन्होने बताया कि 60 सेक्टर अधिकारियों के साथ एक गार्ड दिये जायेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश नशीने सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।Conclusion:रिपोर्ट-शशांक दुबे, ईटीवी भारत मुंगेली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.