मुंगेली: जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी की जाति मामले में जिला स्तरीय छानबीन समिति ने स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है. ऋचा को 8 अक्टूबर तक नोटिस का जवाब देना होगा. 29 सितंबर को जारी नोटिस में ऋचा को जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था. 8 अक्टूबर को जवाब नहीं मिलने पर समिति ने एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी है.
पढ़ें: ऋचा जोगी की जाति का मामला: राज्यपाल से कांग्रेस विधायक शिशुपाल सोरी ने की शिकायत
'स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर होगी एकपक्षीय कार्रवाई'
समिति ने आदेश में लिखा है कि आपको यह भी सूचित किया जाता है कि उपर्युक्त संबंध में आपका स्पष्टीकरण निर्धारित समयावधि मे यदि इस समिति को प्राप्त नहीं होता है, तो यह मान लिया जाएगा कि आपकों इस संबंध में कुछ नहीं कहना है तथा उसके अनुसार आपके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस के आदिवासी विधायकों ने खोला मोर्चा
ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र मामले को लेकर कांग्रेस के आदिवासी विधायकों नें राजभवन पहुंचकर शिकायत की. संसदीय सचिव शिशुपाल सोनी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक पुरषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, गुलाब कमरो औऱ यूडी मिंज राज्यपाल से मुलाकात की. कांग्रेस के आदिवासी विधायकों नें ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग की है.