मुंगेली : बघेल सरकार के प्रदेश में संसदीय सचिव और निगम मंडलों के गठन के बाद प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है और सियासी बयानबाजी का दौर भी जारी है. इस मामले में लोरमी विधायक और जेसीसी(जे) के विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है.
जेसीसी(जे) के विधायक दल के नेता और लोरमी विधायक धरमजीत सिंह के मुताबिक प्रदेश में नरवा,गरुवा और गोबर के सिवाय कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है. अब सरकार के बनाए गए संसदीय सचिव और निगम मंडल के अध्यक्ष दिखाई दे रहे हैं. धरमजीत सिंह नें कहा कि कोरोना संक्रमण काल में देश और प्रदेश की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है. ऐसे में जनता की गाढ़ी कमाई के पैसों के उपयोग से इसका बोझ जनता के ऊपर आएगा.
धरमजीत सिंह ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछली रमन सिंह की सरकार में कांग्रेस ने जिन बातों का विरोध किया था अब उन्हीं का अनुसरण कर रही है. उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने पिछली सरकार में शराब बिक्री, परिवहन चेकपोस्ट और संसदीय सचिवों की नियुक्ति का विरोध किया था और अब सत्ता में आनें के बाद तीनों कामों को खुद ही कर रही है.
पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर बघेल सरकार का फैसला, 6 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
कांग्रेस पर कसा तंज
धरमजीत सिंह नें कांग्रेस पर व्यंग्य के लहजे में कहा कि 'कम से कम इस सरकार की ओर से एक बयान तो जारी होना चाहिए, जिसमें कांग्रेस कहे कि पूर्व की रमन सिंह की सरकार में शराब बिक्री, चेकपोस्ट और संसदीय सचिवों की नियुक्ति का फैसला ठीक था'. सिंह ने कहा कि इतना भी कांग्रेस के लोग बयान जारी कर दें तो उनकी पार्टी को कोई आपत्ति नहीं होगी.