मुंगेली : लोकसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन को लेकर उठ रहे सवालों के बीच जेसीसीजे के केंद्रीय उपाध्यक्ष और लोरमी विधायक धरमजीत सिंह का बड़ा बयान आया है. धरमजीत सिंह ने कहा कि, 'लोकसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर जेसीसी(जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी और बसपा सुप्रीमो मायावती के बीच बातचीत का दौर जारी है'.
उन्होंने कहा कि, 'जल्द ही दोनों प्रमुख नेता इस पर राय मशविरा करके टिकटों का बंटवारा कर देंगे'. वहीं धरमजीत सिंह ने बिलासपुर लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी से इंकार करते हुए कहा कि, 'इस पर पार्टी प्रमुख का फैसला जो होगा वो मुझे मान्य होगा'.
दरअसल, बसपा ने छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. ऐसे में 5 सीटें ही बची हैं जिन पर अभी तक प्रत्याशियों का चयन नहीं हुआ है. ऐसे समय में बसपा और जेसीसी(जे) गठबंधन के टूटने की बातें भी उठ रही हैं, लेकिन जेसीसी(जे) के केंद्रीय उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह ने इस तरह की बातों से साफ तौर पर इंकार करते हुए गठबंधन के जारी रहने की बात कही है.
बिलासपुर से हो सकते हैं प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव में लोरमी विधायक धरमजीत सिंह के बिलासपुर से प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. बीते दिनों पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी उनका नाम बिलासपुर से आने की बात कही थी.
बिलासपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभाओं में 4 में बीजेपी, 2 में जेसीसी(जे) और 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. वहीं धरमजीत सिंह ने लोरमी विधानसभा सीट से लगभग 26 हजार वोटों के भारी भरकम अंतर से बीजेपी के प्रत्याशी तोखन साहू से जीत दर्ज की है. इसके अलावा 4 बार के लोरमी से विधायक धरमजीत सिंह की बिलासपुर लोकसभा के तखतपुर, मुंगेली, कोटा और बिलासपुर सीट पर अच्छी पकड़ है. ऐसे में पार्टी की ओर से उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के संकेत मिल रहे हैं.