मुंगेली: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू है. अवैध धान को लेकर निगरानी टीम की पैनी नजर है. वही कांग्रेस की धान निगरानी समिति (Paddy Monitoring Committee of Congress) के सदस्यों ने 5 गाड़ियों में भारी मात्रा में अवैध धान को पकड़ा है. किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप (District President of Kisan Congress Shobha Kashyap) की टीम ने लोरमी एसडीएम को इसकी सूचना दी. जिस पर एसडीएम ने जांच कर अवैध धान को जब्त कर लिया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 2021: धान खरीदी मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने दागे ये सवाल
अवैध धान खपाने के फिराक में थे बिचौलिये
किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शोभा कश्यप (District President of Kisan Congress Shobha Kashyap) ने बताया कि, उन्हें जानकारी मिली कि लोरमी के खुड़िया धान खरीदी केंद्र (Khudiya Paddy Purchase Center) में बिचौलिये द्वारा आधी रात को चोरी छिपे धान परिवहन कर ले जाने की तैयारी हो रही है. जिस पर जिला अध्यक्ष शोभा कश्यप ने निगरानी समिति के सदस्यों के साथ मिलकर खुड़िया गांव के बाहर रात 2 बजे घेराबंदी की. इस दौरान रात तकरीबन 3 बजे 3 ट्रैक्टर, 1 पिकअप वाहन और एक ट्रक में भरकर धान लाया जा रहा था.
निगरानी टीम ने इन सभी 5 गाड़ियों को रोका. जिसमें तकरीबन 519 बोरी धान रखा गया था. पूछताछ करने पर कोई सही जवाब नहीं मिला. तब पूरे मामले की जानकारी लोरमी एसडीएम मेनका प्रधान को दी गई. जिस पर एसडीएम तड़के सुबह 4 बजे मौके पर पहुंचकर धान को जब्त किया. जानकारी के मुताबिक जब्त धान बिचौलियों का बताया जा रहा है जो कि अवैध तरीके से किसानों के नाम पर धान बेचने के फिराक में थे.
मुंगेली में धान खरीदी की स्थिति
मुंगेली जिले में 66 सहकारी समितियों के 97 खरीदी केंद्रों के माध्यम से सरकार धान खरीदी का काम कर रही है. अभी तक जिले में 10,0,279 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. यहां सरकार ने लगभग 91 हजार किसानों से 41 लाख क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा है.
अवैध धान बनी पहेली!
गौरतलब है कि लोरमी इलाके में बड़े पैमाने पर धान मध्यप्रदेश के डिंडौरी और दूसरे जगहों से लाकर खपाया जा रहा है. जिससे बचने के लिए इस साल प्रशासन ने भारी इंतेजाम कर रखा है. बॉर्डर के सभी बैरियर पर टीम तैनात कर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. ऐसे में ये धान बिचौलिये कहां से ला रहे हैं ये भी जांच का विषय है.