रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुंगेली का दौरा किया (Cm Bhupesh Baghel Mungeli visit). इस दौरान उन्होनें मोतिमपुर और लोरमी के लालपुर धाम में गुरुघासीदास जयंती समारोह में भाग लिया. सबसे पहले सीएम मोतिमपुर पहुंचे, जहां पर उन्होनें बाबा गुरु घासीदास के जयंती (Birth Anniversary Of Baba Guru Ghasidas) के पावन अवसर पर अमर टापू मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वहीं सीएम ने अमरटापू में 90 लाख रुपये की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण (Community Hall Inaugurated In Amartapu) किया.
यह भी पढ़ें: HI-TECH होगा कचरा फेंकने का सिस्टम, सफाई कर्मियों पर रखी जाएगी निगरानी
तीन दिवसीय मेले का किया शुभारंभ
अमरटापू के बाद सीएम बघेल लोरमी के लालपुर धाम पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना कर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास दास का संदेश आज भी प्रासंगिक है. लोगों के बीच भेदभाव दूर कर लोगों में समानता का संदेश इससे अच्छा किसी ने नहीं दिया.
'बारदाना कमी के पीछे केंद्र सरकार जिम्मेदार'
लालपुर के मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धान खरीदी और बारदाना कमी का मुख्य कारण केंद्र सरकार की गलत नीति है. अभी तक केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को केवल एक लाख गौठान बारदाना उपलब्ध कराया गया है. अभी तक धान खरीदी शुरु हुए केवल 17 दिन हुए हैं. 28 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. जिस तरह से सभी खरीदी केंद्रों में धान का बंपर स्टॉक देखा जा रहा है. इससे 1लाख 5 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य आसानी से पूरा हो जाएगा.
सरकार के 3 साल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि, सरकार के तीन साल का समय बड़ा उतार चढ़ाव वाला रहा. दो साल तक कोरोना के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा. बहुतों को हमने खोया है. फिर भी सरकार अपने किसानों, आदिवासी भाइयों और अन्य सभी से किए वादों को पूरा करने का हर सम्भव प्रयास कर रही है.
अंजोर दास पाटले के नाम पर रखा गया स्कूल का नाम
सीएम ने कहा कि 'लालपुरधाम मेला आयोजन की शुरुआत करने वाले सतनामी समाज के प्रमुख अंजोर दास पाटले अब हमारे बीच नहीं है. ऐसे में उनकी स्मृति को बनाये रखने के लिए लालपुर के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम अंजोर दास पाटले के नाम से किया जाता है'.