मुंगेली: प्रदेश में जारी सहायक शिक्षक हड़ताल मामले (Assistant teacher strike case) में सीएम भूपेश बघेल ने नाराजगी जाहिर की है. मुंगेली के लोरमी में बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह कार्यक्रम (Baba Gurughasidas Jayanti Celebration) में सीएम बघेल शामिल हुए. यहीं पर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की है. सीएम बघेल ने कहा कि बातचीत से हर मामले का रास्ता निकलता है. कोरोना काल में वैसे ही स्कूल एक-डेढ़ साल से बंद थे. ऐसे में शिक्षकों का हड़ताल करना क्या उचित लगता है. सीएम भूपेश बघेल ने तल्ख लहजे में कहा कि क्या सहायक शिक्षकों के हड़ताल करने से समस्या का हल हो जायेगा?
11 दिसम्बर से आंदोलन जारी
वेतन विसंगति को दूर करने की मांग को लेकर सहायक शिक्षक बीते 11 दिसंबर से आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जेल भरो आंदोलन, विधानसभा घेराव और भूख हड़ताल भी किया. इस मामले को लेकर शुक्रवार 17 दिंसबर को सहायक शिक्षकों का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला से भी मिलने पहुंचा था. इस मुलाकात में किसी तरह की कोई सहमति नहीं बन पाई.