ETV Bharat / state

डेढ़ लाख रुपए की लूट मामले में पुलिस ने जारी किया CCTV फुटेज - lakh

लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

CCTV फुटेज
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 11:56 PM IST

मुंगेली: जिले के लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

CCTV फुटेज
फुटेज में संदेही युवक नीले चेक रंग की शर्ट पहने हुए मुंह के आधे हिस्से में गमछा लपेटकर मुंह छिपाए हुआ है. वहीं युवक ने काला चश्मा भी पहन रखा है. पुलिस द्वारा जारी फुटेज जिले के बैंक ऑफ इंडिया के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है.

दूसरी फुटेज नहीं हुई है जारी
संदिग्ध युवक के साथ दो अन्य लोग भी उसके साथ बैठे हुए हैं. हालांकि दूसरे फुटेज को पुलिस ने अभी जारी नहीं किया है. मामले में लोरमी टीआई कविता ध्रुव आमजनों से संदिग्ध युवक को पहचानकर उसके बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार आरोपी
गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को लोरमी के बैगाकापा में रहने वाले भानू साहू अपने बुजुर्ग पिता खेमराज साहू के साथ जमीन खरीदी के कुछ पैसे लेने आये थे. बैंक से पैसे लेकर घर वापस जाते वक्त लक्षनपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने ओवरटेक करके पहले रास्ता रोका. फिर चाकू से हमला कर बैग में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

मुंगेली: जिले के लोरमी थाने क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए लूट के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है. इस संदिग्ध युवक को ही लूटकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.

CCTV फुटेज
फुटेज में संदेही युवक नीले चेक रंग की शर्ट पहने हुए मुंह के आधे हिस्से में गमछा लपेटकर मुंह छिपाए हुआ है. वहीं युवक ने काला चश्मा भी पहन रखा है. पुलिस द्वारा जारी फुटेज जिले के बैंक ऑफ इंडिया के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है.

दूसरी फुटेज नहीं हुई है जारी
संदिग्ध युवक के साथ दो अन्य लोग भी उसके साथ बैठे हुए हैं. हालांकि दूसरे फुटेज को पुलिस ने अभी जारी नहीं किया है. मामले में लोरमी टीआई कविता ध्रुव आमजनों से संदिग्ध युवक को पहचानकर उसके बारे में पुलिस को सूचना देने की अपील की है.

डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार आरोपी
गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को लोरमी के बैगाकापा में रहने वाले भानू साहू अपने बुजुर्ग पिता खेमराज साहू के साथ जमीन खरीदी के कुछ पैसे लेने आये थे. बैंक से पैसे लेकर घर वापस जाते वक्त लक्षनपुर के पास एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने ओवरटेक करके पहले रास्ता रोका. फिर चाकू से हमला कर बैग में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

लूट मामलें में लोरमी पुलिस नें जारी किया संदिग्ध का सीसीटीवी फुटेज,जनता से मदद की अपील
मुंगेली: जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में हुए डेढ़ लाख रुपयों के लूट के मामले में लोरमी पुलिस नें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए एक संदिग्ध का फुटेज जारी किया है। पुलिस के द्वारा जारी इस सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक को ही इस लूट कांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। इस फुटेज में संदेही युवक नीले चेक रंग की शर्ट पहने हुए मुंह के आधे हिस्से में गमछा लपेटकर मुंह छिपाया हुआ है। वहीं युवक नें काला चश्मा भी पहन रखा है। पुलिस के द्वारा जारी ये फुटेज लोरमी स्टेट बैंक आफ इंडिया के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से हाथ लगा है। वहीं ये युवक मुंगेली रोड में प्रार्थी का पीछा का पीछा करते हुए भी कैमरे में कैद हुआ है। संदिग्ध युवक के साथ दो अन्य लोगों भी उसके साथ बैठे हुए है। हालांकि दूसरे फुटेज को पुलिस नें अभी जारी नही किया है। वहीं इस मामले में लोरमी टीआई कविता ध्रुव आमजनों से संदिग्ध युवक को पहचानकर उसके बारे में पुलिस को सूचना देनें की अपील भी कर रही हैं। गौरतलब है कि बीते 5 अप्रैल को लोरमी के बैगाकापा में रहने वाले भानू साहू अपनें बुजुर्ग पिता खेमराज साहू के साथ जमीन खरीदी के कुछ पैसे लेनें आये थे। बैंक से पैसे लेकर घर वापिस जाते वक्त लक्षनपुर के पास एक मोटरसायकिल में सवार तीन नकाबपोशों नें ओवरटेक करके पहले रास्ता रोका। फिर चाकू से हमला कर बैग में रखे लगभग डेढ़ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये। इस घटना में भानू साहू और उसके पिता खेरमराज साहू को गंभीर चोंटे भी आयी थी। घायल पिता-पुत्र ग्रामीणों की मदद से किसी तरह लोरमी थाना पहुंचे। जिसके बाद उन्हे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया था। पुलिस इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
बाइट-1-कविता ध्रुव (टीआई,लोरमी थाना)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.