मुंगेली: मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा सोसायटियों में धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार से धान खरीदी की समय वृद्धि और असमय बारिश से फसल को नुकसान का मुआवजा शीघ्र प्रदान करने की मांग की है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी को बलिदान से कोई लेना देना नहीं, इनका काम है राम राम जपना पराया माल अपना- सीएम बघेल
15 फरवरी तक धान खरीदी करने की मांग
किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि शर्मा ने कहा कि अधिकतर कृषक अपनी धान की उपज समय कम मिलने के कारण उपार्जन केन्द्रों में नहीं ला पाए हैं. अतः धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाई जाए. जिससे सभी किसान अपने उपज को बेच सकें.
अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई की मांग
लोरमी इलाके में हो रहे अवैध रेत उत्खनन के विरोध में आज भाजपाइयों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान भाजपाइयों ने आरोप लगाया कि जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वहीं लोरमी में ऐसा नहीं हो रहा है.
लोरमी के मनियारी और आगर नदी से रोजाना लाखों रुपयों के अवैध रेत निकाले जा रहे हैं. जिससे हर महीने शासन को करोड़ों रुपए के राजस्व की क्षति भी हो रही है. इसी मामले को लेकर भाजपाइयो ने कार्रवाई की मांग को लेकर लोरमी में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.