मुंगेली: बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के 11 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. बिलासपुर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने अरुण साव को अपना प्रत्याशी बनाया है. अरुण साव के नाम की घोषणा होते ही पूरे मुंगेली जिले में भाजपाइयों ने जमकर खुशियां मनाई.
जिला मुख्यालय के पार्टी कार्यालय में भाजपाइयों ने खुशियां मनाई. वहीं जिले के लोरमी में पुराना बस स्टैंड में भाजपाई पटाखे फोड़ते और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सड़कों पर नजर आए. लोरमी में पूर्व विधायक तोखन साहू के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सड़कों पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने पर जमकर खुशियां मनाते हुए नजर आए.
बता दें कि साव मुंगेली जिले के रहने वाले हैं. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपनी राजनीति की शुरुआत करते हुए बीजेपी के अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं. वहीं पिछली सरकार में उपमहाधिवक्ता पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.