मुंगेलीः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में लगातार हाथी (Elephant) और मानव (Human) संघर्ष (Fight) के बीच हो रही मौत (Died) का जिम्मेवार भाजपा (BJP) ने बघेल सरकार (Baghel government) को ठहराया है. सांसद अरुण साव (MP Arun Saw) ने बघेल सरकार (Baghel government ) पर आरोप लगाया है कि उनके गैरजिम्मेदाराना हरकत के कारण आम लोगों की मौतें हो रही है.
राज्य सरकार गंभीर नहीं
हाथी और मानव संघर्ष को लेकर बिलासपुर सांसद अरुण साव (Bilaspur MP Arun Saw) ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाये हैं. जिले के लोरमी में बिलासपुर सांसद अरुण साव ने मीडिया से मुखातिब हो कहा कि राज्य में प्रशासनिक अराजकता का वातावरण है. प्रदेश के जो संसाधन हैं, चाहे वो मानव संसाधन हो या फिर वन संसाधन. उस पर प्रदेश सरकार का बिल्कुल ध्यान नहीं है. सरकार गंभीर नहीं है इसीलिए ऐसी स्थिति पैदा हो रही है. साथ ही भाजपा सांंसद (BJP MP) ने कहा कि लगातार उनकी पार्टी इस मुद्दे को फोरम में उठा रही है, लेकिन जो विषय राज्य सरकार का है. उसे राज्य सरकार को गंभीरता से करना चाहिए.
सूरजपुर में हाथियों का आतंक बरकरार, रात रातभर जागने को मजबूर ग्रामीण
अब तक हो चुकी हैं कई मौतें
बीते कुछ माह में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार हाथियों का उपद्रव जारी है. इस दौरान हाथी और मानवों के बीच हुए संघर्ष में अभी तक कई हाथियों और इंसान की मौत हो चुकी है. ऐसे में इस विषय को लेकर अब बीजेपी बघेल सरकार को घेरने की तैयारी में है.