ETV Bharat / state

किसानों के नाम से फर्जी पंजीयन करके पैसा निकालने का आरोप - Kisan Congress Committee picketing in Lormi

लोरमी में किसान कांग्रेस कमेटी ने सहकारी बैंक के मैनेजर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया है. मैनेजर पर बिचौलियों से सांठ-गांठ करके पैसा निकालने का आरोप लगा (Allegation of fake registration in the name of farmers ) है.

Lormi cooperative bank manager accused
किसानों के नाम से फर्जी पंजीयन करके पैसा निकालने का आरोप
author img

By

Published : May 31, 2022, 3:41 PM IST

मुंगेली : लोरमी में किसान कांग्रेस कमेटी ने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया है. ये सभी जिला सहकारी बैंक मर्यादित लोरमी के सामने धरने पर बैठे हैं. जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने बैंक के शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया (Lormi cooperative bank manager accused) है.

क्या है मैनेजर पर आरोप : किसानों ने आरोप लगाया ( Kisan Congress Committee picketing in Lormi) है कि ''बैंक अधिकारी हरीश वर्मा ने बैंक आने वाले किसानों के लिए 25 हजार रुपये की लिमिट होने की बात कहते हुए उससे ज्यादा का भुगतान नहीं करते हैं. जबकि ये किसानों के मेहनत का ही पैसा है. साथ ही साथ बैंक अधिकारी बिचौलियों से कमीशन लेकर फर्जी हस्ताक्षर की सहायता से लाखों रुपए का भुगतान कर रहे हैं. जब कोई किसान इस बात का विरोध करता है तो उनके साथ मैनेजर बदसलूकी करते हैं.''

कहां का है मामला : जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप के मुताबिक ''खुड़िया धान खरीदी केंद्र में किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयन कराते हुए धान बेचने और राशि आहरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जबकि जिला सहकारी बैंक लोरमी के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ( Harish Verma Branch Manager of Cooperative Bank Lormi) के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसे लेकर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है बैंक मैनेजर का कहना : मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित लोरमी के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ने कहा कि ''बैंक से प्रतिदिन संख्या के आधार पर लिमिट के अनुसार 500 से ज्यादा किसानों को राशि भुगतान किया जाता है. इस दौरान किसी किसान से यदि कुछ बात हो गई तो इसे गाली गलौच नहीं कहा जा सकता.'' इस पूरे मामले की मुंगेली कलेक्टर के नाम लोरमी एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए शाखा प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

मुंगेली : लोरमी में किसान कांग्रेस कमेटी ने किसानों के साथ धरना प्रदर्शन किया है. ये सभी जिला सहकारी बैंक मर्यादित लोरमी के सामने धरने पर बैठे हैं. जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर से ज्यादा कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और अन्य कार्यकर्ताओं ने बैंक के शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया (Lormi cooperative bank manager accused) है.

क्या है मैनेजर पर आरोप : किसानों ने आरोप लगाया ( Kisan Congress Committee picketing in Lormi) है कि ''बैंक अधिकारी हरीश वर्मा ने बैंक आने वाले किसानों के लिए 25 हजार रुपये की लिमिट होने की बात कहते हुए उससे ज्यादा का भुगतान नहीं करते हैं. जबकि ये किसानों के मेहनत का ही पैसा है. साथ ही साथ बैंक अधिकारी बिचौलियों से कमीशन लेकर फर्जी हस्ताक्षर की सहायता से लाखों रुपए का भुगतान कर रहे हैं. जब कोई किसान इस बात का विरोध करता है तो उनके साथ मैनेजर बदसलूकी करते हैं.''

कहां का है मामला : जिलाध्यक्ष शोभाराम कश्यप के मुताबिक ''खुड़िया धान खरीदी केंद्र में किसानों के नाम पर फर्जी पंजीयन कराते हुए धान बेचने और राशि आहरण करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज कराई गई है. जबकि जिला सहकारी बैंक लोरमी के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ( Harish Verma Branch Manager of Cooperative Bank Lormi) के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. जिसे लेकर शाखा प्रबंधक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

क्या है बैंक मैनेजर का कहना : मामले में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित लोरमी के शाखा प्रबंधक हरीश वर्मा ने कहा कि ''बैंक से प्रतिदिन संख्या के आधार पर लिमिट के अनुसार 500 से ज्यादा किसानों को राशि भुगतान किया जाता है. इस दौरान किसी किसान से यदि कुछ बात हो गई तो इसे गाली गलौच नहीं कहा जा सकता.'' इस पूरे मामले की मुंगेली कलेक्टर के नाम लोरमी एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए शाखा प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.