मुंगेली: मुंगेली में 31 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह की ओर से ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. एसपी चंद्रमोहन सिंह ने 1 टीआई, 6 एसआई, 3 एएसआई सहित 5 प्रधान आरक्षक और 16 आरक्षकों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है. इसमें फास्टरपुर में तैनात टीआई राजेंद्र मंडावी को लोरमी थाने में भेजा गया है
31 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर: वहीं, सरगांव थाने में कार्यरत वीरेंद्र सिंह क्षत्रिय को सरगांव थाने का प्रभारी बनाया गया है. चिल्फी थाना प्रभारी सुशील बंछोर को चिल्फी से हटाकर फास्टरपुर का प्रभारी बनाया गया है. कुल 31 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि ये तबादला चुनाव को देखते हुए किया गया है. जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह के द्वारा जारी ट्रांसफर आदेश में अधिकांश वो नाम शामिल है, जो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात हैं. ऐसे में पुलिस के कामकाज में कसावट लाने के लिए एसपी ने यह फेरबदल किया है.
बता दें कि मुंगेली में पुलिस विभाग में हुए अचानक इस फेरबदल को आगामी चुनाव से जोड़ा जा रहा है. साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले ये बड़ा फेरबदल किया गया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पुलिस महकमें में इसी तरह पुलिस कर्मियों का तबादला होने की आशंका जताई जा रही है. चुनाव से पहले प्रशासन पुलिस विभाग में सख्ती लाने में जुटा हुआ है.