मुंगेली: जिले के सबसे बड़े बांध राजीव गांधी जलाशय (खुड़िया बांध) से निस्तारी के लिए 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर 250 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.
पिछले बरसात में अधिक बारिश होने से बांध में पर्याप्त पानी है और ये लगभग 95 फीसदी पानी से भरा हुआ है. जिसे देखते हुए गर्मी के मौसम में निस्तारी के लिए बांध से 250 क्यूसेक पानी छोड़ने का फैसला लिया गया है. यह पानी 125 क्यूसेक डी वन नहर में जबकि 125 क्यूसेक डी 2 और डी 3 नहरों के जरिए प्रवाहित किया जा रहा है.
पढ़ें - छत्तीसगढ़ में कोरोना के दो और मरीज हुए स्वस्थ, आज होंगे AIIMS से डिस्चार्ज
गर्मी को देखकर फैसला
डैम से पानी छोड़ने का फैसला बढ़ते तापमान को देखकर लिया गया है. अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से तापमान में धीरे-धीरे बढ़त दर्ज की जा रही है. जिले में तापमान 37 से 38 डिग्री के करीब पहुंच गया है. जिसकी वजह से कई तालाब, कुएं और नलकूप सूखने शुरू हो गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए खुड़िया बांध से पानी छोड़ा गया है.