ETV Bharat / state

King Cobra Snakes Found In Mungeli: मुंगेली के आंगनबाड़ी केन्द्र में मिले 20 किंग कोबरा सांप, इलाके में मची अफरा तफरी

King Cobra Snakes Found In Mungeli: मुंगेली के एक आंगनबाड़ी केन्द्र में 20 जिंदा किंग कोबरा सांप मिला है. इसके किंग कोबरा के 25 अंडे भी मिले हैं. इस घटना के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और सभी सांपों को रेस्क्यू किया गया. सभी किंग कोबरा सांप अभी छोटे हैं.

live king cobra snake
मुंगेली के आंगनबाड़ी में मिले कई किंग कोबरा सांप
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 7:52 PM IST

मुंगेली के आंगनबाड़ी में मिले कई किंग कोबरा सांप

मुंगेली: मुंगेली के धरमपुरा आंगनबाड़ी केंद्र के एक कमरे से 20 जिंदा किंग कोबरा मिले हैं. सभी सांप किंग कोबरा के बच्चे हैं. 20 जिंदा किंग कोबरा में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा सांपों के 25 अंडे भी बरामद किए गए हैं. आंगनबाड़ी की सहायिका ने सांप मिलने की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को दी. रेस्क्यू टीम ने सभी सांपों को पकड़ लिया है.

आंगनबाड़ी केन्द्र में मिले 20 जिंदा सांप: दरअसल, ये पूरा वाकया मुंगेली जिले के धरमपुरा गांव का है. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में 20 जिंदा सांप पाए गए हैं. ये सभी सांप बेहद ही जहरीले कोबरा प्रजाति के हैं. इनमें एक बड़े सांप के अलावा 19 सांप के बच्चें भी मिले हैं. इसके अलावा 25 सांप के अविकसित अंडे पाए गए हैं.

King Cobra: कोरबा में फिर मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
King cobra snake rescue in Korba: कोरबा में मिला 11 फीट का कोबरा, कुएं में बनाया था ठिकाना
Snakebite Cases Increase In Korba: मानसून आते जमीन पर रेंगने लगी मौत, कोरबा में स्नेक बाइट के मामले बढ़े

सहायिका ने देखा सांपों को: लंबी गर्मी की छुट्टी के बाद अब स्कूल खुल रहे हैं. धरमपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र को जब शुक्रवार को सहायिका ने खोला तो कमरे में सांप के कुछ बच्चे दिखाई दिए. सहायिका ने गांव के लोगों को सांप मिलने की जानकारी दी. गांव के लोगों ने भी आकर देखा तो दंग रह गए. क्योंकि डेढ़ दर्जन से भी अधिक सांप के बच्चे वहां मौजूद थे.

रेस्क्यू टीम ने किया सांपों का रेस्क्यू: ग्रामीणों और सहायिका से मिली जानकारी के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सभी सांपों का रेस्क्यू किया.बड़े सांप के अलावा 19 छोटे सांपों का रेस्क्यू किया गया. इस दौरान फर्श को उखाड़ने पर उसके अंदर 20 अविकसित सांप के अंडे पाए गए. बताया जा रहा है कि सभी सांप खतरनाक कोबरा प्रजाति के हैं. इन सांपों के काटने पर अगर समय रहते इलाज ना हुआ तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.

बड़ा हादसा टला: जिस वक्त ये पूरी घटना हुई उस वक्त स्कूल में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था. लिहाजा एक बड़ी घटना टल गई. फिलहाल रेस्क्यू किए गए सभी सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. वहीं, सांप मिलने की जानकारी के बाद सभी ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं.

मुंगेली के आंगनबाड़ी में मिले कई किंग कोबरा सांप

मुंगेली: मुंगेली के धरमपुरा आंगनबाड़ी केंद्र के एक कमरे से 20 जिंदा किंग कोबरा मिले हैं. सभी सांप किंग कोबरा के बच्चे हैं. 20 जिंदा किंग कोबरा में मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा सांपों के 25 अंडे भी बरामद किए गए हैं. आंगनबाड़ी की सहायिका ने सांप मिलने की जानकारी स्नेक रेस्क्यू टीम को दी. रेस्क्यू टीम ने सभी सांपों को पकड़ लिया है.

आंगनबाड़ी केन्द्र में मिले 20 जिंदा सांप: दरअसल, ये पूरा वाकया मुंगेली जिले के धरमपुरा गांव का है. गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में 20 जिंदा सांप पाए गए हैं. ये सभी सांप बेहद ही जहरीले कोबरा प्रजाति के हैं. इनमें एक बड़े सांप के अलावा 19 सांप के बच्चें भी मिले हैं. इसके अलावा 25 सांप के अविकसित अंडे पाए गए हैं.

King Cobra: कोरबा में फिर मिला 11 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
King cobra snake rescue in Korba: कोरबा में मिला 11 फीट का कोबरा, कुएं में बनाया था ठिकाना
Snakebite Cases Increase In Korba: मानसून आते जमीन पर रेंगने लगी मौत, कोरबा में स्नेक बाइट के मामले बढ़े

सहायिका ने देखा सांपों को: लंबी गर्मी की छुट्टी के बाद अब स्कूल खुल रहे हैं. धरमपुरा के आंगनबाड़ी केंद्र को जब शुक्रवार को सहायिका ने खोला तो कमरे में सांप के कुछ बच्चे दिखाई दिए. सहायिका ने गांव के लोगों को सांप मिलने की जानकारी दी. गांव के लोगों ने भी आकर देखा तो दंग रह गए. क्योंकि डेढ़ दर्जन से भी अधिक सांप के बच्चे वहां मौजूद थे.

रेस्क्यू टीम ने किया सांपों का रेस्क्यू: ग्रामीणों और सहायिका से मिली जानकारी के बाद स्नेक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. टीम ने सभी सांपों का रेस्क्यू किया.बड़े सांप के अलावा 19 छोटे सांपों का रेस्क्यू किया गया. इस दौरान फर्श को उखाड़ने पर उसके अंदर 20 अविकसित सांप के अंडे पाए गए. बताया जा रहा है कि सभी सांप खतरनाक कोबरा प्रजाति के हैं. इन सांपों के काटने पर अगर समय रहते इलाज ना हुआ तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है.

बड़ा हादसा टला: जिस वक्त ये पूरी घटना हुई उस वक्त स्कूल में कोई भी बच्चा मौजूद नहीं था. लिहाजा एक बड़ी घटना टल गई. फिलहाल रेस्क्यू किए गए सभी सांपों को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. वहीं, सांप मिलने की जानकारी के बाद सभी ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.