मोहला मानपुर: दुर्ग संभाग की मोहला मानपुर विधानसभा में कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी ने फिर से एक बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी ने बीजेपी के संजीव साहा को कांटे की टक्कर के बीच करारी शिकश्त दी है. इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कुल 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
मोहला मानपुर विधानसभा का जातिगत समीकरण: मोहला मानपुर विधानसभा सीट एसटी वर्ग के लिए आरक्षित है. जिसका फायदा आदिवासी समाज के प्रत्याशियों को मिलता है. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण आदिवासी समाज की भूमिका भी चुनाव में निर्णायक होती है. लेकिन साहू और ओबीसी समाज के वोटर भी इस विधानसभा सीट को जीतने में भूमिका निभाते हैं. जातीय समीकरण होने के कारण जीत का अंतर इन्हीं से तय होता है. खासकर साहू समाज यहां गेमचेंजर की भूमिका निभाती हैं. इसलिए यहां सही जातीय समीकरण बिठाने वाला प्रत्याशी ही जीत दर्ज करता है.
भाजपा के हार की क्या है वजह? : पिछले तीन विधानसभा चुनाव से मोहला मानपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है. यहां लगातार कांग्रेस प्रत्याशी जीतते आ रहे हैं. वहीं भाजपा की बात की जाए, तो भाजपा पिछले 3 विधानसभा चुनावों से यहां वोटरों को साधने में नाकाम रही है. पार्टी की अंतर कलह और अन्य कारणों से भाजपा चुनाव नहीं जीत पाई है. इस बार दोनों ही राजनीतिक पार्टियां इस विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. लेकिन भाजपा कहीं न कहीं कांग्रेस से पीछे रह जाती है.
अभी कौन हैं विधायक: कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी वर्तमान में मोहला मानपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. विधायक इंद्रशाह मांडवी इससे पहले कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव में जिला महामंत्री रहे हैं. 2018 में पहली बार विधायक चुने गए है. 2019 से 2021 तक वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के आचरण समिति के सदस्य रहे. 2020 में उन्हें संसदीय सचिव बनाया गया था.
मोहला मानपुर विधानसभा की समस्याएं: आदिवासी समाज और वनांचल क्षेत्र का विकास हो, इसी मुद्दे के साथ राजनीतिक पार्टियां यहां चुनावी मैदान में उतरती हैं. मोहला मानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय मुद्दे जैसे रोजगार, सड़कें, बिजली, विकास कार्य, नाली, उद्योग और शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं ही प्रमुख विषय हैं. इसके साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण वनांचल इलाकों में भी विकास हो, इसको लेकर जनता वोट करेगी. युवाओं को रोजगार और छोटे उद्योगों, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले, यह एक प्रमुख मुद्दा है. मोहला मानपुर के लोगों को रोजगार और मूलभूत सुविधाओं की मांग उठती रही है. अभी भी इस विधानसभा क्षेत्र के वनांचल क्षेत्रों का विकास पूरा नहीं हो पाया है.
मोहला मानपुर विधानसभा की डेमोग्राफी: नव गठित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के मोहला मानपुर विधानसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 159824 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 79177 महिला मतदाताओं की संख्या 80645 है. थर्ड जेंडर 2 और युवा मतदाताओं की संख्या 2707 है.
मोहला मानपुर विधानसभा का चुनावी इतिहास: मोहला मानपुर विधानसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई. विधानसभा चुनाव 2008 में कांग्रेस प्रत्याशी शिवराज सिंह उसरे ने भाजपा के दरबार सिंह मंडावी को हराया था. 2013 में भी कांग्रेस से तेजकुंवर नेताम ने भाजपा प्रत्याशी रहे भोजेश शाह मंडावी को हराकर जीत दर्ज की. वहीं 2018 में भी कांग्रेस के इंद्रशाह मंडावी ने भाजपा के कंचनमाला भूआर्य को हराकर विधानसभा सीट कांग्रेस की झोली में डाली.
2018 विधानसभा चुनाव की तस्वीर: 2018 में मोहला मानपुर विधानसभा से कुल 11 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. इंद्रशाह मंडावी इंडियन नेशनल कांग्रेस से 50576 वोट पाकर विजयी हुए थे. भारतीय जनता पार्टी की कंचनमाला भूआर्य 29528 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. जेसीसीजे के संजीत ठाकुर 28,740 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं चौथे स्थान पर नोटा को 4238 वोट मिले.