मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक जारी है. मनेंद्रगढ़ में एक बार फिर हाथियों का उत्पात देखने को मिला. यहां एलिफेंट अटैक में एक शख्स की जान चली गई. हाथी ने युवक को रौंद डाला. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने हाथी को देवाडांड बीट से मंगौरा बीट की ओर खदेड़ दिया.
गुस्सैल हाथी ने युवक को रौंदा: दरअसल, ये पूरा मामला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के ग्राम पंचायत मंगौरा का है. यहां अकला महुआ पारा में रहने वाले उमेन्द्र का शुक्रवार सुबह हाथी से सामना हो गया. गुस्सैल हाथी ने युवक को पटक कर रौंद डाला. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. वन विभाग की टीम ने युवक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है. वन विभाग की ओर से परिजनों को आर्थिक मदद दी गई.
बता दें कि जिले के वन परिक्षेत्र खड़गवां में अक्सर हाथियों की आमद बनी रहती है. हाथियों के विचरण और ग्रामीणों के घरों को तोड़ने की खबरें इस क्षेत्र से लगातार आती रहती है. यहां अक्सर हाथी और मानव का द्वंद्व देखने को मिलता है. वन परिक्षेत्र खड़गवां में आमतौर पर कोरबा, कटघोरा से प्रवेश करने वाले हाथियों का दल विचरण करते देखा जाता है. इस क्षेत्र में हाथी खाने की तलाश में आते हैं और ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ कर चले जाते हैं. इस बीच मानव से हाथी का सामना होने पर मानव की जान भी चली जाती है.