मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा में नंबर एक सीट भरतपुर सोनहत में इस बार कांटे का मुकाबला होगा. कांग्रेस के गुलाब कमरो के मुकाबले बीजेपी ने इस विधानसभा से रेणुका सिंह को उतारा है.साथ ही साथ विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का भी प्रभाव देखने को मिलेगा.इस विधानसभा में रेणुका सिंह के नामांकन के पहले तो शांति छाई रही.लेकिन जिस दिन से रेणुका सिंह ने नामांकन भरा और कांग्रेस खिलाफ प्रचार करना शुरु किया, उस दिन से पूरे विधानसभा में माहौल गर्माने लगा.
रेणुका सिंह ने कई बार दिए विवादित बयान : रेणुका सिंह जब भरतपुर सोनहत विधानसभा में नामांकन भरने के लिए आई.तो उन्हें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने बाहरी बताया.जिस पर रेणुका सिंह ने इसे कांग्रेस की साजिश बताते हुए भरतपुर सोनहत को अपना मायका बता डाला.इसके बाद सोनिया गांधी को इटली भेजने की बात कही.इस बयान की निंदा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने की.अभी मामला ठंडा नहीं हुआ था, कि रेणुका सिंह ने केल्हारी की सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को उंगली लगाने पर हाथ काट लेने की बात कह डाली.
रेणुका सिंह ने खुद को बताया था अवतार : इससे पहले भी रेणुका सिंह ने कहा था कि जब-जब आतंक बढ़ता है, ऐसे ही अवतार होते हैं. मैं खुद के लिए और अपने परिवार के लिए नहीं करती हूं. यदि किसी निर्दोष व्यक्ति के साथ गलत होगा तो रेणुका सिंह न कभी चुप रही है न कभी रहेगी.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने थमाया नोटिस : रेणुका सिंह के बयान पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें नोटिस थमाया.जिसका जवाब रेणुका सिंह को तीन दिनों में देने को कहा गया था. वहीं इस नोटिस के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुलाब कमरो ने भी रेणुका सिंह पर पलटवार किया.
''भरतपुर में गुंडाराज नहीं,भरतपुर में भगवान राम का स्थान है.प्रेमनगर में गुंडाराज है जाकर देख लो. अधिकारी किस तरह डरे हुए हैं.उनके परिवार में पूछ लीजिए किस तरह का हाल है.बलरामपुर में जनपद सीईओ और तहसीलदार को बेल्ट से पीटने की बात सामने आई थी. उदयपुर में जनपद सीईओ को किस तरह बेल्ट से पिटाई की गई थी. मैं किसान का बेटा हूं, मैं इस तरह विवादित बयान से बचता हूं.'' गुलाब कमरो, प्रत्याशी कांग्रेस
भरतपुर सोनहत में गर्म हुई राजनीति : भरतपुर सोनहत विधानसभा में रेणुका सिंह के बयान और गुलाब कमरो के जवाब के राजनीति गर्म हो चुकी है.एक तरफ कांग्रेस विकास और स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा उठा रही है.वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश समेत भरतपुर में गुंडाराज कायम हो जाने की बात कही है.अब देखना ये होगा कि आने वाले चुनाव में जनता किस नेता को चुनकर अपना फैसला सुनाती है.