ETV Bharat / state

Tiger in Manendragarh Chirmiri Bharatpur: भरतपुर में नदी का पानी पीते दिखा बाघ, आचार संहिता के बाद बैनर पोस्टर निकालने गई टीम ने देखा - Manendragarh Chirmiri Bharatpur news

Tiger in Manendragarh Chirmiri Bharatpur मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक बार फिर बाघ दिखने से दहशत फैल गई है.

Tiger in Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ में बाघ
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2023, 10:36 PM IST

Updated : Oct 9, 2023, 11:04 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर नगर के आबादी क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर बाघ दिखने से दहशत फैल गई. बाघ नदी में पानी पीते हुए देखा गया जिसके बाद लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है.

बाघ दिखने से दहशत: छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता लगने पर एसडीएम भरतपुर मूलचंद चौपड़ा, जनपद सीईओ भरतपुर अनिल अग्निहोत्री, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल सहित राजस्व और पुलिस की टीम, राजनीतिक बैनर पोस्टर निकलवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही थी. शाम को टीम लगभग 05.30 बजे वापस जनकपुर लौट रही थी. इसी दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को जनकपुर नगर से तीन किलोमीटर पहले फुलझर नदी में पानी पीते हुए खूंखार बाघ नजर आया.

पहले तो टीम को विश्वास नहीं हुआ. फिर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और दूर से बाघ को देखा. कुछ दूरी पर अपनी गाड़ियों के अंदर से वे बाघ को देख पाए थे. बाघ को नजदीक ही मानव के होने का आभास हो गया और वह घने जंगलों की झाड़ियों मे जाकर टीम के नजरों से ओझल हो गया.

Tiger In Surajpur: सूरजपुर में दिखा बाघ, दहशत में गांव वाले, वन विभाग ने ग्रामीणों को दी ये चेतावनी
Chhattisgarh High Court: बाघ संरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा नया एफिडेविट, 3 साल के फंड का हिसाब देने का आदेश

एमसीबी जिले का दूरस्थ भरतपुर विकासखंड पूरी तरह से वनांचल क्षेत्र है. जिसके कारण जनकपुर नगर चारों तरफ घने जंगल से घिरा हुआ है. यहां के लोगों को शाम व रात में अक्सर हिरन, चीतल, सांभर सहित खूंखार भालू , तेंदुआ, लकड़बग्घा व कभी कभी बाघ दिख जाता है.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर नगर के आबादी क्षेत्र से 3 किलोमीटर दूर बाघ दिखने से दहशत फैल गई. बाघ नदी में पानी पीते हुए देखा गया जिसके बाद लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन उड़ गया है.

बाघ दिखने से दहशत: छत्तीसगढ़ में चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लग गई है. आचार संहिता लगने पर एसडीएम भरतपुर मूलचंद चौपड़ा, जनपद सीईओ भरतपुर अनिल अग्निहोत्री, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल सहित राजस्व और पुलिस की टीम, राजनीतिक बैनर पोस्टर निकलवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रही थी. शाम को टीम लगभग 05.30 बजे वापस जनकपुर लौट रही थी. इसी दौरान पुलिस प्रशासन की टीम को जनकपुर नगर से तीन किलोमीटर पहले फुलझर नदी में पानी पीते हुए खूंखार बाघ नजर आया.

पहले तो टीम को विश्वास नहीं हुआ. फिर उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और दूर से बाघ को देखा. कुछ दूरी पर अपनी गाड़ियों के अंदर से वे बाघ को देख पाए थे. बाघ को नजदीक ही मानव के होने का आभास हो गया और वह घने जंगलों की झाड़ियों मे जाकर टीम के नजरों से ओझल हो गया.

Tiger In Surajpur: सूरजपुर में दिखा बाघ, दहशत में गांव वाले, वन विभाग ने ग्रामीणों को दी ये चेतावनी
Chhattisgarh High Court: बाघ संरक्षण के मामले में हाईकोर्ट ने मांगा नया एफिडेविट, 3 साल के फंड का हिसाब देने का आदेश

एमसीबी जिले का दूरस्थ भरतपुर विकासखंड पूरी तरह से वनांचल क्षेत्र है. जिसके कारण जनकपुर नगर चारों तरफ घने जंगल से घिरा हुआ है. यहां के लोगों को शाम व रात में अक्सर हिरन, चीतल, सांभर सहित खूंखार भालू , तेंदुआ, लकड़बग्घा व कभी कभी बाघ दिख जाता है.

Last Updated : Oct 9, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.