मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ के बहरासी वन परिक्षेत्र में बाघ के हमले में युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. मोहनटोला का युवक सुबह के वक्त जंगल की ओर मवेशियों को चराने के लिए गया था. जंगल के भीतर जाते ही पहले से घात लगाए बाघ ने युवक पर हमला बोल दिया. युवक के परिजनों ने बताया कि बाघ के हमले से घबराए युवक ने जोर जोर से मदद के लिए आवाज लगाई. युवक के चिल्लाने से बाघ घबरा गया और मौके से भाग निकला. बाघ के जाने के बाद युवक किसी तरह से घर पहुंचा. युवक के हाथ और सिर में गंभीर जख्म आएं हैं.
मवेशी चराने जगंल में गया था युवक: वन विभाग की टीम को जैसे ही युवक पर हमले की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम का कहना कि हमला बाघ ने नहीं किया बल्कि तेंदुए ने किया है. परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि हमला बाघ ने ही किया था. पीड़ित परिवार को उम्मीद है कि वन विभाग की ओर से उनको मदद मिलेगी. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि जिस वक्त बाघ ने हमला किया उसी वक्त भैंसों का झुंड बाघ और युवक के बीच में आ गया जिससे युवक की जान बच गई.
जंगली जानवरों का बना रहता है डर: बाघ के हमले की शिकायत मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. वन विभाग की टीम ने लोगों से कहा कि वो जंगली की ओर नहीं जाएं. गांव वालों का कहना है कि मवेशी चलाने के लिए वो बहरासी वन परिक्षेत्र की ओर जाते हैं. पूरा इलाका घने जंगलों से लगा होने के चलते अब गांव वाले रात के वक्त भी निकलने से कतराने लगे हैं. गांव वालो का कहना है फॉरेस्ट एरिया को बाड़े बंदी की जानी चाहिए जिससे की गांव वालों की जान बच सके.