ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और महासमुंद में 6 लोगों की मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Road accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दो जिलों में 6 लोगों की मौत हो गई. सड़क हादसे में मौत हुई. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और महासमुंद में ये हादसे हुए हैं.

Road accident in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 9:09 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हादसा

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/ महासमुंद: तमाम कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे पर लगाम नहीं लग रहे हैं. यही वजह है कि, आये दिन लोग मौत की आगोश में चले जाते हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और महासमुंद में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कहां हुआ हादसा: NH 43 पर 5 लोगों की मौत हो गई. दो जगहों पर सड़क हादसा हुआ. नागपुर और बरबसपुर में ये हादसा हुआ. नागपुर हाईवे पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. NH 43 मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर मंगलवार की रात चौघड़ा मनेन्द्रगढ़ निवासी दल सिंह, राहुल सिंह बाइक से मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर जा रहे थे. उसी दौरान रात के वक्त उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोग जख्मी हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन वहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

बुधवार की सुबह काल बनकर आयी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में दूसरा हादसा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ. शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक समेत एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. एक मृतक शंकर राय की पहचान हो गई. उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए, लेकिन दूसरे युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों की शिनाख्त करने में जुट गई है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने बताया कि बरबसपुर के पास हुए इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें मनेंद्रगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महासमुंद में महिला की मौत: शहर की बेहाल ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से बुधवार को मुख्य चौक पर एक महिला काल के गाल में समा गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. करीब एक बजे स्कूटी से महिला और पुरुष गांधी चौक से स्टेशन रोड की तरफ जा रहे थे. तभी बागबाहरा से रायपुर जा रहे ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को कांग्रेस चौक पर चपेट में ले लिया. बेपरवाह ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को करीब 35 मीटर तक घसीट दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान लालदाढ़ीपारा निवासी उमा राव के रूप में और घायल की पहचान हरिशंकर कृष्ण राव के रूप में हुई है. दोनों बाजार की ओर खरीदारी के लिए जा रहे थे.

हादसे के बाद लोगों में आक्रोश: रोड एक्सीडेंट के बाद कांग्रेस चौक पर भीड़ लग गई. लोगों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा गया. लोगों के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से ट्रैफिक सिस्टम भगवान भरोसे है. एक साल पहले भी यहां पर ऐसा ही एक हादसा हुआ था. स्थानीय निवासी गजेंद्र राजपूत और भारत डोंगरे ने बताया कि, बेकाबू वाहनों पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

लापरवाह ट्रक चालक गिरफ्तार: महासमुंद थानेदार नरेंद्र राठौर ने बताया कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ. लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को चपेट मे ले लिया. महिला के पति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

महासमुंद में सड़क हादसा का रिकॉर्ड भयानक है:

साल मौत

2019 223

2020 170

2021 215

2022 267

साल 2023 की बात करें तो मई और जून में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आये हैं. जून में 45 सड़क हादसे हुए. जिसमें 34 लोगों ने जान गंवाई और 26 लोग घायल हुए. मई महीने की बात करें तो 55 रोड एक्सीडेंट में 33 लोगों ने जान गंवाई और 43 लोग घायल हुए.

दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट, धमाके में दो जवान घायल, दोनों जवानों को रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
ई व्हीकल की चार्जिंग से रायपुर में आईएएस के घर में लगी आग, इलेक्ट्रिक कार को लेकर बरतें सावधानी
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में हादसा

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/ महासमुंद: तमाम कोशिशों के बावजूद छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे पर लगाम नहीं लग रहे हैं. यही वजह है कि, आये दिन लोग मौत की आगोश में चले जाते हैं. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर और महासमुंद में भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कहां हुआ हादसा: NH 43 पर 5 लोगों की मौत हो गई. दो जगहों पर सड़क हादसा हुआ. नागपुर और बरबसपुर में ये हादसा हुआ. नागपुर हाईवे पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. NH 43 मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर सड़क मार्ग पर मंगलवार की रात चौघड़ा मनेन्द्रगढ़ निवासी दल सिंह, राहुल सिंह बाइक से मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर जा रहे थे. उसी दौरान रात के वक्त उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसे में बाइक पर सवार दोनों लोग जख्मी हो गए. उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन वहां पर दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

बुधवार की सुबह काल बनकर आयी: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में दूसरा हादसा बुधवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ. शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दो युवक समेत एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. एक मृतक शंकर राय की पहचान हो गई. उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए, लेकिन दूसरे युवक और युवती की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस दोनों की शिनाख्त करने में जुट गई है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया ने बताया कि बरबसपुर के पास हुए इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें मनेंद्रगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महासमुंद में महिला की मौत: शहर की बेहाल ट्रैफिक व्यवस्था की वजह से बुधवार को मुख्य चौक पर एक महिला काल के गाल में समा गई. वहीं एक शख्स गंभीर रूप से जख्मी हो गया. करीब एक बजे स्कूटी से महिला और पुरुष गांधी चौक से स्टेशन रोड की तरफ जा रहे थे. तभी बागबाहरा से रायपुर जा रहे ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को कांग्रेस चौक पर चपेट में ले लिया. बेपरवाह ट्रक चालक ने स्कूटी सवार को करीब 35 मीटर तक घसीट दिया. जिसमें महिला की मौत हो गई. मृतक की पहचान लालदाढ़ीपारा निवासी उमा राव के रूप में और घायल की पहचान हरिशंकर कृष्ण राव के रूप में हुई है. दोनों बाजार की ओर खरीदारी के लिए जा रहे थे.

हादसे के बाद लोगों में आक्रोश: रोड एक्सीडेंट के बाद कांग्रेस चौक पर भीड़ लग गई. लोगों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखा गया. लोगों के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से ट्रैफिक सिस्टम भगवान भरोसे है. एक साल पहले भी यहां पर ऐसा ही एक हादसा हुआ था. स्थानीय निवासी गजेंद्र राजपूत और भारत डोंगरे ने बताया कि, बेकाबू वाहनों पर लगाम लगाने के लिए डिपार्टमेंट की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

लापरवाह ट्रक चालक गिरफ्तार: महासमुंद थानेदार नरेंद्र राठौर ने बताया कि, ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ. लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों बुजुर्ग दंपत्ति को चपेट मे ले लिया. महिला के पति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

महासमुंद में सड़क हादसा का रिकॉर्ड भयानक है:

साल मौत

2019 223

2020 170

2021 215

2022 267

साल 2023 की बात करें तो मई और जून में सबसे ज्यादा रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आये हैं. जून में 45 सड़क हादसे हुए. जिसमें 34 लोगों ने जान गंवाई और 26 लोग घायल हुए. मई महीने की बात करें तो 55 रोड एक्सीडेंट में 33 लोगों ने जान गंवाई और 43 लोग घायल हुए.

दंतेवाड़ा के अरनपुर में आईईडी ब्लास्ट, धमाके में दो जवान घायल, दोनों जवानों को रायपुर किया गया एयरलिफ्ट
ई व्हीकल की चार्जिंग से रायपुर में आईएएस के घर में लगी आग, इलेक्ट्रिक कार को लेकर बरतें सावधानी
छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों की बड़ी साजिश डिकोड, मलकानगिरी में विस्फोटकों का जखीरा बरामद, सीरीज में 6 आईईडी मिले
Last Updated : Nov 22, 2023, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.