मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: देश में बहुत कम ही ऐसे नेता होंगे जो जनता के लिए अपने सुख का त्याग करते होंगे. अक्सर देखा जाता है कि अपने लाभ के लिए नेता जनता का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में ठीक इसके उलट देखने को मिल रहा है. यहां एक नेता नंगे पांव चलकर लोगों की समस्या सुनते हैं और उस समस्या का समाधान भी करते हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं भरतपुर ब्लॉक के जिला पंचायत अध्यक्ष रविशंकर सिंह की. क्षेत्र में सिस्टम की बदहाली के खिलाफ नंगे पांव चलकर ये सालों से लोगों की सेवा कर रहे हैं. 3 बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं. रविशंकर अलग-अलग क्षेत्रों से निर्वाचित होकर आए हैं. किसी की भी समस्या हो, तपती धूप में भी ये निकल पड़ते हैं और लोगों की समस्या का समाधान करते हैं.
इस घटना के बाद चप्पल पहनना छोड़ा: जिला पंचायत अध्यक्ष रविशंकर सिंह कहते हैं कि, वो एक गांव जा रहे थे. वहां एक बुजुर्ग तपती धूप में नंगे पांव जा रहा था. उसके पैर में छाले पड़ गए थे. इस दृश्य को देखने के बाद उन्होंने अपने पैरों से चप्पल निकाल कर उस बुजुर्ग को दे दिया. उसी दिन से रविशंकर ने चप्पल त्याग दिया है. उन्होंने प्रण लिया है कि जब तक गांव के हालात नहीं बदल देंगे. तब तक वह नंगे पैर सफर करते रहेंगे.
13 साल से नंगे पांव चल रहे रविशंकर: एलएलएम शिक्षा प्राप्त कर चुके 36 वर्षीय रविशंकर बीते 13 सालों से नंगे पैर चलते आ रहे हैं. इनका हर कदम सिस्टम की बदहाली के खिलाफ होता है. नंगे पैर रहकर ये एहसास करते हैं कि लोगों को कितना कष्ट होता है, जब उनके पास चप्पल नहीं होता. ऐसी कई तकलीफों को एहसास करने के लिए वो खुद को तपा रहे हैं.