ETV Bharat / state

Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel ' पांच साल में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बनाया अपराध का गढ़ ': राजनाथ सिंह - राजनाथ सिंह

Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के सलगवां कला में बड़ी चुनावी सभा ली.इस दौरान राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला.राजनाथ सिंह ने कांग्रेस को घोटालों की सरकार बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को चुनने की अपील की.साथ ही साथ बीजेपी के आने पर वो सारे वादे पूरे होंगे जो संकल्प पत्र में लिखे गए हैं. Manendragarh Chirmiri Bharatpur

Rajnath Singh Attacks Bhupesh Baghel
कांग्रेसियों को कोयले से प्यार- राजनाथ सिंह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 11, 2023, 2:55 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक धुंआधार रैली कर रहे हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एमसीबी जिले के सलगवां कला में चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ सिंह के प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार कहा.राजनाथ के मुताबिक कांग्रेसियों को कोयले से काफी प्यार है. केंद्र में जब थी तब सबसे बड़ा कोल स्कैम किया था.वहीं अब राज्य सरकार भी कोल घोटाला कर चुकी है. कोल प्रेम के कारण कांग्रेस अपने हाथों के साथ मुंह भी काला कर लेते हैं.

  • सलगवां कलां (भरतपुर) छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ https://t.co/WQuy8WLJ21

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार : राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना था,वो उम्मीद और विश्वास टूट गया है.प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.अपराधियों की असली जगह जहां होनी चाहिए वहां नहीं है. अपराध के मामले में नंबर एक है. प्रदेश को एटीएम बना दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ का इस्तेमाल फंडिंग के लिए करती है.राशन घोटाला, शराब घोटाला, और सबसे पसंदीदा घोटाला कोल घोटाला.जहां इनको कोयला दिखता है वहीं ये अपनी हाथ काले कर लेते हैं.क्योंकि कोयले से कांग्रेस का दोस्ताना है.

गरीबों को आवास से रखा महरूम : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देती.प्रदेश में करीब 18 लाख मकान केंद्र की योजना के तहत बनने थे लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश की गरीब जनता को घर नहीं मिला.

''कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.हत्या,लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं.अनेक परिवार की बेटियां गायब हो गई है.लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा हम करते हैं.''- राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री

राजस्थान में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस की हालत पाकिस्तानी टीम जैसी
Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात

मोदी सरकार की प्रशंसा : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कुछ भी कहने की अब जरुरत नहीं.पूरे देश ही नहीं विश्व में भारत का नाम मोदी जी ने ऊंचा किया है. पहले वैश्विक मंचों पर जब भी भारत अपनी कोई बात रखता था तो उसे सुना नहीं जाता था.लेकिन अब समय बदल गया है.मोदी जी की नीतियों के कारण बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को ना सिर्फ सुना जाता है, बल्कि अमल भी किया जाता है.

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक धुंआधार रैली कर रहे हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एमसीबी जिले के सलगवां कला में चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ सिंह के प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार कहा.राजनाथ के मुताबिक कांग्रेसियों को कोयले से काफी प्यार है. केंद्र में जब थी तब सबसे बड़ा कोल स्कैम किया था.वहीं अब राज्य सरकार भी कोल घोटाला कर चुकी है. कोल प्रेम के कारण कांग्रेस अपने हाथों के साथ मुंह भी काला कर लेते हैं.

  • सलगवां कलां (भरतपुर) छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ https://t.co/WQuy8WLJ21

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार : राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना था,वो उम्मीद और विश्वास टूट गया है.प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.अपराधियों की असली जगह जहां होनी चाहिए वहां नहीं है. अपराध के मामले में नंबर एक है. प्रदेश को एटीएम बना दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ का इस्तेमाल फंडिंग के लिए करती है.राशन घोटाला, शराब घोटाला, और सबसे पसंदीदा घोटाला कोल घोटाला.जहां इनको कोयला दिखता है वहीं ये अपनी हाथ काले कर लेते हैं.क्योंकि कोयले से कांग्रेस का दोस्ताना है.

गरीबों को आवास से रखा महरूम : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देती.प्रदेश में करीब 18 लाख मकान केंद्र की योजना के तहत बनने थे लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश की गरीब जनता को घर नहीं मिला.

''कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.हत्या,लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं.अनेक परिवार की बेटियां गायब हो गई है.लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा हम करते हैं.''- राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री

राजस्थान में बोले राजनाथ सिंह, कांग्रेस की हालत पाकिस्तानी टीम जैसी
Rajnath Singh Targets Congress: कांग्रेस पर राजनाथ सिंह का बड़ा हमला, नक्सलवाद के खात्मे में बघेल सरकार नहीं कर रही मदद, बस्तर में हो रहा जबरन धर्मांतरण
CM Bhupesh Baghel Super Exclusive Interview "कांग्रेस निभाती है वादा, मोदी की गारंटी की नहीं गारंटी", महादेव एप पर कही ये बड़ी बात

मोदी सरकार की प्रशंसा : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कुछ भी कहने की अब जरुरत नहीं.पूरे देश ही नहीं विश्व में भारत का नाम मोदी जी ने ऊंचा किया है. पहले वैश्विक मंचों पर जब भी भारत अपनी कोई बात रखता था तो उसे सुना नहीं जाता था.लेकिन अब समय बदल गया है.मोदी जी की नीतियों के कारण बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को ना सिर्फ सुना जाता है, बल्कि अमल भी किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.