मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है. जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारक धुंआधार रैली कर रहे हैं.इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने एमसीबी जिले के सलगवां कला में चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ सिंह के प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. राजनाथ सिंह ने प्रदेश सरकार को घोटालों की सरकार कहा.राजनाथ के मुताबिक कांग्रेसियों को कोयले से काफी प्यार है. केंद्र में जब थी तब सबसे बड़ा कोल स्कैम किया था.वहीं अब राज्य सरकार भी कोल घोटाला कर चुकी है. कोल प्रेम के कारण कांग्रेस अपने हाथों के साथ मुंह भी काला कर लेते हैं.
-
सलगवां कलां (भरतपुर) छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ https://t.co/WQuy8WLJ21
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सलगवां कलां (भरतपुर) छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ https://t.co/WQuy8WLJ21
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2023सलगवां कलां (भरतपुर) छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहा हूँ https://t.co/WQuy8WLJ21
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) November 11, 2023
कांग्रेस सरकार घोटालों की सरकार : राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस उम्मीद से जनता ने कांग्रेस सरकार को चुना था,वो उम्मीद और विश्वास टूट गया है.प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं.अपराधियों की असली जगह जहां होनी चाहिए वहां नहीं है. अपराध के मामले में नंबर एक है. प्रदेश को एटीएम बना दिया गया है. कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ का इस्तेमाल फंडिंग के लिए करती है.राशन घोटाला, शराब घोटाला, और सबसे पसंदीदा घोटाला कोल घोटाला.जहां इनको कोयला दिखता है वहीं ये अपनी हाथ काले कर लेते हैं.क्योंकि कोयले से कांग्रेस का दोस्ताना है.
गरीबों को आवास से रखा महरूम : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के मुताबिक केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश की जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंचने देती.प्रदेश में करीब 18 लाख मकान केंद्र की योजना के तहत बनने थे लेकिन प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश की गरीब जनता को घर नहीं मिला.
''कांग्रेस की सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.हत्या,लूट और बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ी हैं.अनेक परिवार की बेटियां गायब हो गई है.लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने का वादा हम करते हैं.''- राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री
मोदी सरकार की प्रशंसा : केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कुछ भी कहने की अब जरुरत नहीं.पूरे देश ही नहीं विश्व में भारत का नाम मोदी जी ने ऊंचा किया है. पहले वैश्विक मंचों पर जब भी भारत अपनी कोई बात रखता था तो उसे सुना नहीं जाता था.लेकिन अब समय बदल गया है.मोदी जी की नीतियों के कारण बड़े अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को ना सिर्फ सुना जाता है, बल्कि अमल भी किया जाता है.