मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ विधानसभा में दूसरे चरण में मतदान होना है.ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के साथ दूसरे दल के नेता चुनाव मैदान में जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं.इसी कड़ी में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के प्रचार प्रसार को लेकर विरोधी निशाना साध रहे हैं. रमेश सिंह के प्रचार में विधानसभा में नाली की साफ सफाई से लेकर सड़क निर्माण तक के वादे किए जा रहे हैं. विरोधियों की माने तो जो काम निगम का होता है वो सारे काम विधायक प्रत्याशी जीतने के बाद करेंगे.ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनेंद्रगढ़ में किस तरह से विकास होगा.
बीजेपी ने साधा निशाना : रमेश सिंह के चुनाव प्रचार को लेकर बीजेपी प्रत्याशी श्याम बिहारी जायसवाल ने निशाना साधा है.श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि विधायक प्रत्याशी को जनता के बीच जाकर उनसे अपनी बात कहनी चाहिए.लेकिन विधायक प्रत्याशी एक पार्षद की तरह वादे कर रहे हैं.शायद उनकी सोच नाली और साफ सफाई तक ही सीमित रह गई है.
कांग्रेस ने बताया सही : वहीं इस मामले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि सारे मुद्दे एक समान होते हैं चाहे नाली की साफ सफाई हो या फिर नाली निर्माण हो विधायक हर काम को करता है करवाता है इसमें कोई गलत नहीं है.
विधानसभा चुनाव में नगरीय निकाय जैसा प्रचार : कोई कुछ भी कहे लेकिन मनेंद्रगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह के प्रचार वाहन पर जिस तरह के वादे जनता से किए जा रहे हैं,वो कहीं ना कहीं विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव के स्तर को दिखाता है.क्योंकि कहीं ना कहीं जनता को ये समझ में आने लगा है कि वो कौन से प्रत्याशी को चुनने जा रहे हैं.क्योंकि विधायक प्रत्याशी को ये सारी बातें पता होनी चाहिए कि विधानसभा में कौन से काम ज्यादा महत्वपूर्ण है,ना की शहर में.