ETV Bharat / state

MCB News: एमसीबी में 3 महीने में टूट गई 3 करोड़ की नहर ! - पचनी डैम में नहर का निर्माण

MCB News एमसीबी में नहर बनाने में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से इसकी शिकायत की. विभाग ने ठेकेदार पर आरोप लगा दिया.

MCB News
एमसीबी में नहर में करोड़ों का भ्रष्टाचार
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 2:18 PM IST

एमसीबी: मार्च महीने में जनकपुर के पचनी डैम में नहर का निर्माण व रिपेयरिंग काम किया गया. इसमें 3 करोड़ 75 लाख की लागत आई. लेकिन बारिश शुरू होते ही नहर का करीब 40 मीटर हिस्सा ढह गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग से की.

3 महीने में ढह गई करोड़ों की नहर: जनकपुर क्षेत्र के आसपास के 10 गांव के किसानों को खेती के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने मार्च के महीने में 7 किलोमीटर लंबी नहर बनाई गई. इस नहर को 250 एकड़ खरीफ व रबी की फसल की सिंचाई के लिए बनाया गया था. लेकिन बारिश शुरू होते ही नहर का 40 मीटर हिस्सा ढह गया. ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अफसर और ठेकेदार पर मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नहर का काम 3 महीने पहले की पूरा हुआ था.

ठेकेदार और अफसर ने मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया है. विरोध के बाद भी ठेकेदार ने मनमाने ढंग से नहर का निर्माण किया.- अरिमरदन सिंह, उप सरपंच ग्राम पंचायत डोम्हरा

ठेकेदार पर फोड़ा ठीकरा: जल संसाधन विभाग ने नहर के डैमेज होने का ठीकरा ठेकेदार पर मढ़ दिया. विभाग के अगस्तीन टोप्पो ने बताया कि नहर का जो हिस्सा ढह गया है, उसे ठेकेदार की तरफ से मेंटनेंस कराया जाएगा. नहर निर्माण के बाद 10 साल तक उसके मेंटनेंस की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है.

एमसीबी: मार्च महीने में जनकपुर के पचनी डैम में नहर का निर्माण व रिपेयरिंग काम किया गया. इसमें 3 करोड़ 75 लाख की लागत आई. लेकिन बारिश शुरू होते ही नहर का करीब 40 मीटर हिस्सा ढह गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जल संसाधन विभाग से की.

3 महीने में ढह गई करोड़ों की नहर: जनकपुर क्षेत्र के आसपास के 10 गांव के किसानों को खेती के लिए पानी की सुविधा उपलब्ध कराने मार्च के महीने में 7 किलोमीटर लंबी नहर बनाई गई. इस नहर को 250 एकड़ खरीफ व रबी की फसल की सिंचाई के लिए बनाया गया था. लेकिन बारिश शुरू होते ही नहर का 40 मीटर हिस्सा ढह गया. ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अफसर और ठेकेदार पर मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि नहर का काम 3 महीने पहले की पूरा हुआ था.

ठेकेदार और अफसर ने मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य किया है. विरोध के बाद भी ठेकेदार ने मनमाने ढंग से नहर का निर्माण किया.- अरिमरदन सिंह, उप सरपंच ग्राम पंचायत डोम्हरा

ठेकेदार पर फोड़ा ठीकरा: जल संसाधन विभाग ने नहर के डैमेज होने का ठीकरा ठेकेदार पर मढ़ दिया. विभाग के अगस्तीन टोप्पो ने बताया कि नहर का जो हिस्सा ढह गया है, उसे ठेकेदार की तरफ से मेंटनेंस कराया जाएगा. नहर निर्माण के बाद 10 साल तक उसके मेंटनेंस की जिम्मेदारी ठेकेदार की होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.