मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: सोमवार को चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई. बीजेपी ने कोरिया और मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के तीनों विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मनेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी घोषित होने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल आज खड़गवां के महामाया मंदिर पहुंचे. मंदिर में उन्होंने अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर विजय का आशीर्वाद मांगा है.
छत्तीसगढ़ में बनाना है डबल इंजन की सरकार: ईटीवी भारत की टीम ने आज बीजेपी कैंडिडेट श्याम बिहारी जायसवाल से खास बातचीत की है. श्याम बिहारी जायसवाल ने बातचीत में बताया, "मां महामाया के आशीर्वाद से मुझे पार्टी ने तीसरी बार टिकट दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मैं धन्यवाद देता हूं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार बनाना है, यह इस विधानसभा की जनता ने ठान लिया है."
इन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी, 15 साल के विकास कार्य और देश में नरेंद्र मोदी के 9 साल के विकास कार्य को लेकर चुनाव लड़ने जा जा रही है. छत्तीसगढ़ में पिछले पांच सालों में कांग्रेस की सरकार में जिस तरह भ्रष्टाचार हुए हैं, उन मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं."
बीजेपी ने 64 उम्मीदवारों के नाम किये जारी: सोमवार को छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में कुल 64 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया था.