मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी ने अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इस बीच मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विनय जायसवाल का पार्टी ने टिकट काट दिया है. वहीं, उनकी जगह रमेश सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है. टिकट कटने पर मौजूदा विधायक विनय जायसवाल का दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने सरेआम कह डाला कि, "दर्द किसी ने दिया है दवा जनता देगी."
विधायक विनय जायसवाल का छलका दर्द: दरअसल, टिकट कटने के बाद विधायक विनय जायसवाल शनिवार को अपने क्षेत्र में भ्रमण पर निकल पड़े. इस दौरान विधायक अपने कार्यकर्ताओं से मिले. शहर के व्यापारी और जनता से मिलकर उनका आभार जताया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, "मनेंद्रगढ़ की जनता का आभार जताने के लिए आया हूं. जनता ने मुझे जो आशीर्वाद दिया था, उसका मैं कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा. मनेंद्रगढ़ की जनता ने पांच साल प्यार दिया है. यदि पार्टी ने ऐसा कोई निर्णय लिया है तो मेरी भी बड़ी जिम्मेदारी बनती है. मैं जनता का ऋणी हूं." इसके साथ ही उन्होंने गोंडवाना पार्टी से लड़ने को लेकर कहा कि, "अभी तो प्रयास है. दर्द किसी ने दिया है, दवा जनता देगी."
बता दें कि कांग्रेस ने कई पुराने विधायकों को फिर से मौका दिया है. तो कईयों का टिकट काटा है. कई विधायक बागी भी हो गए. इस दौरान मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने भी जनता के सामने अपना दर्द बया किया है. उन्होंने कहा है कि दर्द पार्टी ने दिया है. अब जनता दवा देगी. वहीं, उन्होंने गोंडवाना पार्टी से चुनाव लड़ने का संकेत भी दिया है.