ETV Bharat / state

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: युवक का शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम, ऐसे शांत हुआ मामला

Manendragarh Chirmiri Bharatpur News: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद परिजनों ने अस्पताल में भी शव ले जाकर हंगामा किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को काफी देर तक समझाया, इसके बाद परिजनों ने विरोध खत्म किया.

Relatives protested With dead body
शव रखकर परिजनों ने किया विरोध
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 6, 2023, 8:51 PM IST

युवक का शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के चिरमिरी शहर स्थित हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग पर 26 साल के युवक का शव रखकर परिजनों ने चक्का जाम किया. मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक परिजनों ने हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की है. काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी. समझाइश के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ.

जानिए क्या है पूरा मामला ? : दरअसल ये पूरा मामला चिरमिरी का है. 26 साल का एक युवक कोल माइंस की एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था. काम के दौरान सीढ़ी से फिसलकर वो गिर गया. गिरने से उसे गंभीर चोटें आई. युवक के परिजनों ने आनन-फानन में उसे एसईसीएल के रीजनल अस्पताल गोदरीपार ले गए. अस्पताल ने युवक को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur :भरतपुर में जिला पंचायत खोलने की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद चक्काजाम की दी धमकी
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
IG Arif hussain Shaikh Dhamtari Visit: आईजी आरिफ हुसैन शेख का बयान, धमतरी में चक्काजाम करने वालों पर होगी कार्रवाई

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप: युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने युवक का शव रखकर हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.परिजनों ने एसईसीएल के रीजनल अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने मामले में चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि रेफर के लिए जो अस्पताल की ओर से वाहन था, उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी. इसी कारण युवक की मौत रस्ते में ही हो गई.

अधिकारियों की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला: काफी देर तक चले चक्काजाम के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन शव को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय आए. यहां भी काफी देर तक हंगामा किया. परिजनों ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद यह प्रदर्शन शांत हुआ.

युवक का शव रखकर परिजनों ने किया चक्काजाम

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के चिरमिरी शहर स्थित हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग पर 26 साल के युवक का शव रखकर परिजनों ने चक्का जाम किया. मंगलवार देर रात से बुधवार सुबह तक परिजनों ने हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. साथ ही डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग की है. काफी देर तक चले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश दी. समझाइश के बाद आखिरकार मामला शांत हुआ.

जानिए क्या है पूरा मामला ? : दरअसल ये पूरा मामला चिरमिरी का है. 26 साल का एक युवक कोल माइंस की एक कंपनी में मजदूरी का काम करता था. काम के दौरान सीढ़ी से फिसलकर वो गिर गया. गिरने से उसे गंभीर चोटें आई. युवक के परिजनों ने आनन-फानन में उसे एसईसीएल के रीजनल अस्पताल गोदरीपार ले गए. अस्पताल ने युवक को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया. हालांकि रास्ते में ही युवक की मौत हो गई.

Manendragarh Chirmiri Bharatpur :भरतपुर में जिला पंचायत खोलने की मांग, ग्रामीणों ने प्रदर्शन के बाद चक्काजाम की दी धमकी
Bilaspur Road Accident: बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में भाई बहन की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम, प्रशासन ने की मुआवजे की घोषणा
IG Arif hussain Shaikh Dhamtari Visit: आईजी आरिफ हुसैन शेख का बयान, धमतरी में चक्काजाम करने वालों पर होगी कार्रवाई

परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप: युवक की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने युवक का शव रखकर हल्दीबाड़ी मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया.परिजनों ने एसईसीएल के रीजनल अस्पताल के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने मामले में चिकित्सक को बर्खास्त करने की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि रेफर के लिए जो अस्पताल की ओर से वाहन था, उसमें ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी. इसी कारण युवक की मौत रस्ते में ही हो गई.

अधिकारियों की समझाइश के बाद शांत हुआ मामला: काफी देर तक चले चक्काजाम के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन शव को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय आए. यहां भी काफी देर तक हंगामा किया. परिजनों ने कार्यालय में तोड़फोड़ भी की. काफी मशक्कत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने के बाद यह प्रदर्शन शांत हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.