मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: हाल ही में अरविंद नेताम ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है. इसके बाद से ही भाजपा कांग्रेस को घेर रही है. इधर, कांग्रेस की ओर से भी इस पर प्रतिक्रिया आ रही है. वहीं, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर दौरे पर आए कांग्रेस के प्रभारी मंत्री मोहन मरकाम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कोरिया दौरे के दौरान मरकाम से मीडिया ने नेताम के पार्टी छोड़ने पर प्रश्न किया. इस पर मरकाम ने कहा कि पार्टी में उन्हें सम्मान दिया है फिर भी वे पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं, इसका कारण वे ही बता सकते हैं.
कांग्रेस पार्टी ने नेताम को सम्मान दिया है. पार्टी ने उन्हें 4 बार सांसद बनाया. दो बार वे मंत्री बने. उनके परिजनों को भी टिकट दिया गया. बावजूद इसके उन्होंने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. इसका कारण तो नेताम ही बता सकते हैं.-मोहन मरकाम, कांग्रेस के प्रभारी मंत्री
सीएम का जनता से किया वादा हो सके पूरा: मोहन मरकाम दो दिवसीय दौरे पर एमसीबी गए हैं. वह सीएम की ओर से किए गए विकास कार्यों पर किस तरह काम हुआ है? अभी कितना विकास कार्य अधूरा पड़ा है? इसकी समीक्षा बैठक में जानकारी लेकर उन सभी कार्यों को जल्द पूरा करने की प्रक्रिया किया जाना है. ताकि चुनाव के समय तक मुख्यमंत्री का जनता से किया वादा पूरा हो सके.
विधायकों का होता है सर्वे: कहीं बीजेपी से नंद कुमार साहू के आने के कारण तो अरविंद नेताम ने पार्टी नहीं छोड़ा? इस सवाल के जवाब में मंत्री मोहन मरकाम ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. आप के प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान चुनावी सर्वे में 2 दर्जन से अधिक विधायक खतरे में हैं. बता दें कि कांग्रेस की ओर से समय-समय पर विधायकों और मंत्रियों का सर्वे कराया जाता है. उसके आधार पर ही टिकट दिया जाता है.