मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के हिन्दू जागरण मंच ने सोशल मीडिया में एक वीडियो अपलोड किया. वीडियो अपलोड कर हिन्दू जागण मंच ने पुलिस विभाग के एक सिपाही पर धर्मांतरण के लिए बरगलाने का आरोप लगाया. हालांकि बाद में पुलिस विभाग ने वीडियो को डिलीट करवा दिया.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, हिन्दू जागरण मंच ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. वीडियो में एक सिपाही लोगों को धर्मांतरण के लिए बरगला रहा है. इस काम में पुलिस विभाग भी उसका साथ दे रही है. शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से अपील की कि पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए.जब हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष आकाश दुआ ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो पुलिस विभाग ने दबाव पूर्वक वीडियो डीलीट करवा दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने उच्च अधिकारियों से अपील की कि पूरे मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाए.
अगर इस मामले में पुलिस विभाग कार्रवाई नहीं करती है तो जितने भी हिन्दू संगठन हैं, वे इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेंगे. जरूरत पड़ी तो वे कलेक्ट्रेट का भी घेराव करेंगे.-आकाश दुआ, जिलाध्यक्ष, हिन्दू जागरण मंच
मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि 13 जुलाई को एसपी को लिखित शिकायत दी गई थी.
जैसे ही मामला सामने आया, प्राथमिक जांच का आदेश दे दिया गया है. इस मामले को संज्ञान में लिया जा चुका है. कार्रवाई की जा रही है. -सिद्धार्थ तिवारी, एसपी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. अब पुलिस प्रशासन समेत कई लोग इस केस में जल्द कार्रवाई की बात कह रहे हैं.