मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल से जुड़े संगठन अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन करके जनता का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. इस कड़ी में मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के खड़गवां क्षेत्र में श्रीबजरंग सेना ने धर्मांतरण के खिलाफ रैली निकाली. बजरंग दल की इस दहाड़ रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.
लालच देकर धर्मांतरण करने का आरोप : रैली में शामिल हुए संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिले के अंदर तेज गति से भोले-भाले आदिवासियों का धर्मांतरण किया जा रहा है. श्रीबजरंग सेना के जिलाध्यक्ष सूरज देवांगन समेत संगठन के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि जिले के अंदर हो रहे धर्मांतरण को तत्काल प्रभाव से रोका जाए.ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी श्रीबजरंग सेना ने दी है. इस रैली में जिला अध्यक्ष सूरज देवांगन और जिला उपाध्यक्ष विजय साहू के साथ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष भारती सिंह भी शामिल हुई थी.
''श्रीबजरंग सेना की इस दहाड़ रैली के आह्वान के बाद भी क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आएं तो उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.'' - भारती सिंह, प्रदेशाध्यक्ष,महिला विंग,श्रीबजरंग सेना
धर्मांतरण कराने वालों को खुली चेतावनी : इस रैली में धर्मांतरण को लेकर हुंकार भरते हुए पदाधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के अंदर मिशनरी के माध्यम से लोगों को लालच देकर बरगलाया जा रहा है. जिसे देखते ही देखते कई लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है. यदि इस रैली के बाद भी धर्मांतरण का खेल जारी रहा तो आने वाले दिनों में श्रीबजरंग सेना धर्मांतरण कराने वाले लोगों के खिलाफ आंदोलन करेगी.