मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू इन दिनों काफी चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन कर लिया है. इस पर मनोज साहू ने शनिवार को सफाई दी है. उन्होंने खहा है कि उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं. दरअसल, मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल के समर्थन में आकर कांग्रेस के खड़गवां ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू ने अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से ही चर्चा थी कि उन्होंने गोंगपा ज्वाइन किया है. इस पर मनोज साहू ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि, "मैंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. कांग्रेस पार्टी से नहीं. मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं."
मनोज साहू ने दी सफाई: ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान मनोज साहू ने कहा कि, "मैं अपने दोस्तों के साथ एक कार्यक्रम में गया था. उस कार्यक्रम में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी आए हुए थे. कार्यक्रम में मेरी मुलाकात उन लोगों से हुई. इसे लेकर ही कुछ लोग मुझे बदनाम कर रहे हैं कि मनोज साहू गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन कर लिया है. यह सरासर मुझ पर आरोप लगाया जा रहा है. मैं एक कांग्रेसी हूं. 15 साल से कांग्रेस पार्टी में काम करते आ रहा हूं. कांग्रेस पार्टी से मेरा लगाव शुरू से रहा है. मैं हमेशा कांग्रेस पार्टी का ही समर्थन करता रहा हूं. कांग्रेस के जो अधिकारी हैं. उनके द्वारा मेरे गांव में, मेरे ब्लॉक में जो भी कार्यक्रम किया जा रहा था, मेरे अध्यक्ष पद में रहने के बावजूद मुझे दरकिनार किया जा रहा था. इस वजह से नाराज होकर मैंने अपने पद से इस्तीफा दिया था. भले ही मैं अपने पद से इस्तीफा दे दिया हूं. लेकिन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया हूं. मैं अभी भी कांग्रेस का सदस्य हूं. किसी के कार्यक्रम में जाना या किसी से भेंट मुलाकात करना गलत तो नहीं है."
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का बयान: वहीं, इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि, " मैंने लगातार तीन-चार बार फोन लगाकर उनसे संपर्क किया लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया. मैंने समझ लिया कि वह अब कांग्रेस में नहीं रहेंगे. उनका एक फोटो वीडियो भी वायरल हो रहा था कि उन्होंने गोंडवाना गण पार्टी ज्वाइन कर लिया है. लेकिन अगर पार्टी में रहना चाहते हैं और आना चाहते हैं तो इसका निर्णय पार्टी ही लेगी. जब तक पार्टी तय नहीं कर लेती कि मनोज साहू को कांग्रेस पार्टी में रहने दिया जाए. तब तक के लिए मैं कुछ नहीं कर पाऊंगा. क्योंकि उनके द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ज्वाइन की बात और वीडियो, फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है."
जहां एक ओर मनोज साहू खुद को कांग्रेसी बता रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने फोन का जवाब न देने और फोटो वायरल होने की बात कही है. इस पूरे मामले से कांग्रेस का अंतर्कलह सामने आ रहे है. यहां दो गुटों में कांग्रेस बंटती नजर आ रही है. वहीं, इस पूरे मामले में बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.