मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: वनांचल क्षेत्र भरतपुर के हरचौक में अक्सर अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा गरमाया रहता है. एक बार फिर क्षेत्र के मवई नदी से रेत का उत्खनन शुरू हुआ है. रेत को स्टोर करने का भी काम तेजी से चल रहा है.सूत्रों की मानें तो खनिज अधिनियम के नियमों का पालन भी रेत भंडारण में नहीं किया जा रहा है. साथ ही कई तरह की अनियमिताएं देखने को मिल रही है.
मवई नदी पर अवैध रेत उत्खनन: हरचौक की मवई नदी में रेत का अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन हमेशा होता रहता है. ये क्षेत्र अवैध उत्खनन के लिए चर्चा में रहता है. हाल में ही बड़वाही क्षेत्र में रेत भंडारण में कई तरह की अनियमिताएं भी देखने को मिली है. साथ ही खनिज अधिनियमों की भी अनदेखी रेत भंडारण में देखने को मिली.
क्या कहते हैं ग्रामीण: इस बारे में हरचोक के रहने वाले ग्रामीण अनुरूद्ध ने बताया कि, "यहां रेत का अवैध भंदडारण किया जा रहा है. इन लोगों ने पास, रेत भंडारण कर रहे हैं उनके पास कोई दस्तावेज नहीं है."
भरतपुर तहसील के अंतर्गत पड़ने वाले बड़वाही, जहां खनिज विभाग का रेत स्टोर अधिकृत है, वहां के रेत भंडारण को लेकर कई बार शिकायतें मिली है. शिकायतों की जांच खनिज विभाग की ओर से की गई है. यहां रेत के भंडारण में अधिक मात्रा में रेत पाया गया है. साथ ही कई तरह की अनियमितता पाई गई है, इस पर दो लाख रुपये से ज्यादा का जुर्मान ठोका गया है -आदित्य मानकर, जिला खनिज अधिकारी
जहां एक ओर अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही है, वहीं दूसरी ओर जिला खनिज अधिकारी ने कार्रवाई की बात कही हैं. हालांकि ग्रामीण कुछ और ही कह रहे हैं.