ETV Bharat / state

मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर विधानसभा में मतदाताओं में उत्साह, अफसरों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ. जिला बनने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव नमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Manendragarh and Baikunthpur assembly
मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर विधानसभा में मतदाताओं में उत्साह
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2023, 6:43 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को संपन्न हुआ. बात करे मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विधानसभा की तो जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मतदान किया. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और विजिटर बुक का मुआयना.

Manendragarh and Baikunthpur assembly
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने डाला वोट

कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग : शाम चार बजे तक भरतपुर सोनहत विधानसभा में 57 और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 53 फीसदी वोटिंग हुई है. आखिरी समय में मतदान का प्रतिशत और भी ज्यादा बढ़ेगा.वहीं कोरिया जिले की बात करें तो यहां पर 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Manendragarh and Baikunthpur assembly
अफसरों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा

सुरक्षाकर्मियों को किया प्रोत्साहित : कलेक्टर ने मतदान केंद्र में उपस्थित सुरक्षा बल के जवानों के साथ हाथ मिलाकर पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुए आल द बेस्ट कहा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवार के साथ सेल्फी ली.

पाटन में वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल का सीएम बघेल पर निशाना, कांग्रेस को गद्दी से उतारने के लिए जनता ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, कसडोल में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

SP ने ली सेल्फी : एसपी ने भी मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी लिया. कलेक्टर ने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी मतदाताओं को जागरूकता के साथ मतदान करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए स्काउट गाइड के बच्चों को तैनात किया गया था. जिनको सेवा मित्र का नाम दिया गया.

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को संपन्न हुआ. बात करे मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विधानसभा की तो जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मतदान किया. इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और विजिटर बुक का मुआयना.

Manendragarh and Baikunthpur assembly
एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने डाला वोट

कितनी प्रतिशत हुई वोटिंग : शाम चार बजे तक भरतपुर सोनहत विधानसभा में 57 और मनेंद्रगढ़ विधानसभा में 53 फीसदी वोटिंग हुई है. आखिरी समय में मतदान का प्रतिशत और भी ज्यादा बढ़ेगा.वहीं कोरिया जिले की बात करें तो यहां पर 62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

Manendragarh and Baikunthpur assembly
अफसरों ने भी लोकतंत्र के महापर्व में लिया हिस्सा

सुरक्षाकर्मियों को किया प्रोत्साहित : कलेक्टर ने मतदान केंद्र में उपस्थित सुरक्षा बल के जवानों के साथ हाथ मिलाकर पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुए आल द बेस्ट कहा. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवार के साथ सेल्फी ली.

पाटन में वोटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल का सीएम बघेल पर निशाना, कांग्रेस को गद्दी से उतारने के लिए जनता ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान LIVE, कसडोल में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की हार्ट अटैक से मौत
मुंगेली के लोरमी मतदान केंद्र पर हंगामा, जेसीसीजे और बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

SP ने ली सेल्फी : एसपी ने भी मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी लिया. कलेक्टर ने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी मतदाताओं को जागरूकता के साथ मतदान करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी. मतदान केन्द्र में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराने के लिए स्काउट गाइड के बच्चों को तैनात किया गया था. जिनको सेवा मित्र का नाम दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.