ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में बड़ा हादसा, किसान की कटी फसल में लगी आग - Crop fire in Bharatpur

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनकपुर में खलिहान में रखी धान की फसल में अचानक आग लग गई. आग लगने की घटना से किसान की पूरी फसल जलकर खाक हो गई. किसान परिवार ने प्रशासन से परिवार का पेट पालने के लिए मदद की गुहार लगाई है.

family demand help from government
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में किसान का फसल जला
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2023, 5:46 PM IST

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में खलिहान में आग

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर के तुर्रा पारा गांव में किसान की लाखों की फसल जलकर खाक हो गई. किसान ने धान की फसल काटकर खलिहान में जमा किया था. रात के वक्त अचानक खलिहान में आग लग गई और उसकी पूरी फसल जलकर राख हो गई. किसान परिवार का कहना है आग की चपेट में करीब आठ टाली धान आई जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ. आग लगने की घटना से पूरा गांव दुखी है. खलिहान में आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित किसान परिवार ने मदद की गुहार प्रशासन से लगाई है.

किसान की मेहनत जलकर खाक: जिले में इन दिनों तेजी से धान कटाई का काम चल रहा है. आग लगने की घटना से किसान जहां दुखी है. किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द अब फसलों को खलिहान से सुरक्षित जगह ले जाया जाए. पीड़ित किसान परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. किसान का कहना है कि उसके साल भर की मेहनत जलकर खाक हो गई. जिस अनाज को बेचकर उसका घर साल भर चलता था अब कैसे परिवार को दो वक्त का भोजन कैसे जुटाएगा. जिला प्रशासन अगर कुछ मदद कर दे तो उनके जीवन की गाड़ी पटरी पर आए जाएगी.

सरकार से मदद की गुहार: फसल में आग लगने की घटना पर गांव वालों का कहना कि आग कैसे लगी किसी को नहीं पता. दोपहर को जैसे ही गांव में आग की खबर फैली सब लोग दौड़कर खलिहान में पहुंचे. जबतक गांव वाले पानी का इंतजाम करते बुझाने की कोशिश करते तबतक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. जिस जगह पर धान की फसल रखी थी वहां पर पानी का कोई इंतजाम नहीं था. खलिहान के आस पास अगर वाटर पंप या कुंआ होता तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था

मुंगेली में 20 एकड़ धान की फसल में लगी आग, किसानों की मेहनत हुई खाक
राजनांदगांव : पैरावट में लगी आग से कई एकड़ फसल बर्बाद
कवर्धा: मिंजाई के दौरान धान की खरही में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में खलिहान में आग

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जनकपुर के तुर्रा पारा गांव में किसान की लाखों की फसल जलकर खाक हो गई. किसान ने धान की फसल काटकर खलिहान में जमा किया था. रात के वक्त अचानक खलिहान में आग लग गई और उसकी पूरी फसल जलकर राख हो गई. किसान परिवार का कहना है आग की चपेट में करीब आठ टाली धान आई जिससे उसे लाखों का नुकसान हुआ. आग लगने की घटना से पूरा गांव दुखी है. खलिहान में आग कैसे लगी इस बात का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित किसान परिवार ने मदद की गुहार प्रशासन से लगाई है.

किसान की मेहनत जलकर खाक: जिले में इन दिनों तेजी से धान कटाई का काम चल रहा है. आग लगने की घटना से किसान जहां दुखी है. किसान चाहते हैं कि जल्द से जल्द अब फसलों को खलिहान से सुरक्षित जगह ले जाया जाए. पीड़ित किसान परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. किसान का कहना है कि उसके साल भर की मेहनत जलकर खाक हो गई. जिस अनाज को बेचकर उसका घर साल भर चलता था अब कैसे परिवार को दो वक्त का भोजन कैसे जुटाएगा. जिला प्रशासन अगर कुछ मदद कर दे तो उनके जीवन की गाड़ी पटरी पर आए जाएगी.

सरकार से मदद की गुहार: फसल में आग लगने की घटना पर गांव वालों का कहना कि आग कैसे लगी किसी को नहीं पता. दोपहर को जैसे ही गांव में आग की खबर फैली सब लोग दौड़कर खलिहान में पहुंचे. जबतक गांव वाले पानी का इंतजाम करते बुझाने की कोशिश करते तबतक पूरी फसल जलकर खाक हो चुकी थी. जिस जगह पर धान की फसल रखी थी वहां पर पानी का कोई इंतजाम नहीं था. खलिहान के आस पास अगर वाटर पंप या कुंआ होता तो आग पर जल्दी काबू पाया जा सकता था

मुंगेली में 20 एकड़ धान की फसल में लगी आग, किसानों की मेहनत हुई खाक
राजनांदगांव : पैरावट में लगी आग से कई एकड़ फसल बर्बाद
कवर्धा: मिंजाई के दौरान धान की खरही में लगी आग, लाखों रुपये का नुकसान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.