मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : नेशनल हाईवे 43 पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई.इस कार में 8 लोग सवार थे. कार से पेड़ से टकराने के बाद सड़क से नीचे उतर गई.इस हादसे में तीन लोगों को गंभीर चोट आई है.बाकी कार सवार पांच लोग खतरे से बाहर हैं.जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.पुलिस के मुताबिक तेज गति और थकान के कारण ड्राइवर ने गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया था.जिसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है.
कौन थे कार सवार ? : बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं.जो बिहार के गया गए थे.गया से त्यौहार मनाने के बाद सभी वापस अपने घर लौट रहे थे.लेकिन महाराजपुर के पास कार चालक को नींद आ गई.जिसके कारण उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया. जब तक ड्राइवर कार को संभालता तब तक वो सड़क के किनारे मौजूद एक पेड़ से जा टकराई.जिसमें तीन लोगों को काफी चोट आई है.
पुलिस ने किया मामला दर्ज : पुलिस ने एक्सीडेंट के मामले में कार चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है.वहीं जितने भी लोग हादसे के बाद घायल थे सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है.आपको बता दें कि नेशनल हाईवे में लगातार इस तरह के हादसे हो रहे हैं. हाल ही में बरबसपुर के पास एक अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंद डाला.जिसमें बाइक सवार तीन लोगों की मौत हुई.वहीं इससे पहले एक कार खड़े ट्रक पर जा टकराई थी.