मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो की संपत्ति विधायक बनने के बाद पिछले 5 सालों में 36 गुना बढ़ गई है. 2018 में उनकी संपत्ति 5 लाख 12 हजार रुपये थी. लेकिन अब उनकी संपत्ति करोड़ों में हैं.
गुलाब कमरो ने शपथ पत्र में संपत्ति का दिया ब्योरा: इस बात का खुलासा तब हुआ जब गुलाब कमरो ने भरतपुर सोनहत विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन भरा. कमरो ने शपथ पत्र में संपत्ति का ब्योरा दिया. इन पांच सालों में विधायक गुलाब कमरो और परिवार के सदस्यों के नाम पर बैंकों में जमा रकम भी बढ़ी है और उन्होंने जमीनों के साथ जेवर भी खरीदे हैं. शपथ पत्र में उन्होंने करोड़ों की संपत्ति घोषित की है. विधायक गुलाब कमरो ने खुद, पत्नी और बच्चों के नाम पर 1 करोड़ 85 लाख 60 हजार रुपए की संपत्ति घोषित की है. इन 5 सालों में उनकी पत्नी भी पति की विधायकी में गृहिणी से व्यवसायी बन गई हैं. हालांकि विधायक और उनकी पत्नी पर 35.88 लाख रुपये का बैंक लोन भी है.
विधायक गुलाब कमरो की संपत्ति: शपथ पत्र के अनुसार गुलाब कमरो के खुद के पास कैश 1.87 लाख रुपए, बैंकों में जमा रकम 38 लाख 10 हजार 924 रुपये है. विधायक ने 7 लाख 50 हजार रुपये बीमा और डाकघर में जमा किया है. पत्नी लीलावती के नाम 10 लाख 10 हजार रुपये बैंकों में जमा है और कैश एक लाख 73 हजार 481 रुपये होना बताया है. उनके नाम मेसर्स पूजा एग्री एंड एलाइड व्यवसाय में 16 लाख 39 हजार रुपये का निवेश बताया गया है. विधायक की बेटी अंजली के नाम बैंक खाते में 5 हजार 900 रुपये और कैश 32,543 रुपये होना बताया गया है. नाबालिग बेटी निशा सिंह के पास कैश 2,458 रुपये और बैंक खाते में सुकन्या योजना के तहत 8,633 रुपए जमा हैं.
5 साल में सोना के साथ चल अचल संपत्ति भी बढ़ी: विधायक ने एक इनोवा कार खरीदी है, जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताया गया है. विधायक के नाम 65 ग्राम सोना है. पत्नी के नाम पर महिंद्रा ट्रैक्टर और स्कूटी खरीदी गई है. विधायक की पत्नी लीलावती के नाम पर 120 ग्राम सोना है. विधायक के पास कुल चल संपत्ति 63 लाख 70 हजार 255 रुपये, पत्नी की 42 लाख 16 हजार 536 रुपये बताई गई है. गुलाब कमरो ने 2022 में 2.938 एकड़ भूमि खरीदी थी, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 9 लाख 62 हजार रुपये बताया गया है. गृह निर्माण मंडल के प्लॉट की बुकिंग के लिए उन्होंने 2 लाख रुपये एडवांस जमा किए हैं. साल 2021 में विधायक ने रायपुर में पक्का मकान लिया है, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य उन्होंने 65 लाख रुपए बताया है.इस अवधि में विधायक ने बैंकों से कर्ज भी लिया है, जिसकी अदायगी 35 लाख 1905 रुपए और पत्नी द्वारा 84,426 रुपये बकाया है.
विधायक की पत्नी के बीपीएल कार्ड पर मचा था बवाल: विधायक की पत्नी का बीपीएल कार्ड 15 दिन पहले चर्चा में आ गया था. इसके बाद विधायक ने खुद खाद्य विभाग से बीपीएल राशन कार्ड निरस्त कराया था. उन्होंने कहा कि पहले हम गरीब थे. लेकिन अब हम उस कैटेगिरी से बाहर है.
2018 में थी 5 लाख के करीब संपत्ति: विधायक गुलाब कमरो 2018 में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे. तब उन्होंने स्वयं और पत्नी लीलावती के नाम से कुल 5.12 लाख रुपए की संपत्ति घोषित की थी. इसमें कैश के साथ पुश्तैनी जमीन का भी मूल्य शामिल था.
भरतपुर सोनहत विधानसभा: भरतपुर सोनहत से सिटिंग एमएलए गुलाब कमरो को कांग्रेस ने टिकट दिया है. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह को मैदान में उतारा है. रेणुका सिंह अपने प्रचार के दौरान विवादित बयानों से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दूसरे चरण में 17 नवंबर को यहां चुनाव होना है. 3 दिसंबर को मतगणना होगी.