मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के बैकुंठपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. इस दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह भी मौजूद रहे. रमन सिंह ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा के दौरान लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. रमन सिंह ने कहा "40 दिन की सत्ता में बघेल क्या घोषणा करेंगे.
कांग्रेस के घोटालों की लंबी लिस्ट: रमन सिंह ने कहा कि, "आज बैकुंठपुर के राजनीतिक टेंपरेचर की धमक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचनी चाहिए. बैकुंठपुर की जनता बता रही है कि 40 दिन बाद कांग्रेस का शासन खत्म होने वाला है. अब तक की सबसे लबरा कांग्रेस सरकार और लबरा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल है. गौठानों से लेकर घोटाले की लंबी लिस्ट है, जिसे कांग्रेस सरकार ने अंजाम दिया है. जिसका जवाब देने के लिए जनता तैयार है. इस बार जनता तीन बार दिवाली मनाएगी. एक बार दिवाली के दिन फिर मतदान के दिन, उसके बाद 3 दिसंबर को मतगणना के दिन दिवाली मनाई जाएगी. बैकुंठपुर में जनता का उत्साह काफी समय बाद देखने को मिला है.
यहां के विधायक काफी घमंडी हैं. लोगों का काम नहीं करती हैं. ना ही फोन उठाती हैं. अब जनता उनके विरोध में मतदान कर जवाब देगी. -भैयालाल राजवाड़े, भाजपा प्रत्याशी
बता दें कि गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी भैयालाल राजवाड़े ने रमन सिंह की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान रमन सिंह ने एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण के चुनाव में मतदान है. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस नेता लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं.