ETV Bharat / state

शिशुपाल पर्वत पर हादसा, घोड़ाधार खाई में गिरा युवक, मौके पर मौत

महासमुंद के शिशुपाल पर्वत पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. घोड़ाधार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है.

youth-died-in-accident-on-shishupal-hill
युवकी की मौत
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 3:26 AM IST

महासमुंद: सरायपाली अनुविभागीय मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर शिशुपाल पर्वत के घोड़ाधार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. शव की शिनाख्त पड़कीपाली गांव निवासी दीपक साव के रूप में की गई है.

पुलिस ने मौके पर भेजी टीम

घटना की खबर मिलते ही सिंघोड़ा पुलिस प्रभारी चंद्रकांत साहू ने टीम को स्पॉट पर भेज दिया. युवक की इस तरह गिर कर मौत यह दुर्घटना है या आत्महत्या, इस पर सवाल उठ रहा है और ये जांच का विषय है. लोगों की मानें तो शिशुपाल पर्वत घोड़ाधार सुसाइड पाइंट के नाम से भी जाना जाता है.

कोरिया: कुएं में डूबने से 11 साल की बच्ची की मौत, ऐसे हुआ हादसा

प्रकृति का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक

कोरोना काल में लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद पर्यटक अब सरायपाली अंचल के प्रमुख पर्वत शिशुपाल पर्वत में स्थित घोड़ाधार जल प्रपात का मनोरम दृश्य देखने के लिए पहुंच रहे हैं. शिशुपाल पर्वत बूढ़ा डोंगर महासमुंद जिले के नायाब नगीनों में से एक है.

बिलासपुर: क्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ड्राइवर मौके से फरार

बूढ़ा डोंगर के नाम से मशहूर

शिशुपाल पर्वत जो कि एक खूबसूरत पहाड़ी शृंखला है. जिसे बूढ़ा डोंगर भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्वत की पूर्व तरफ करीब 300 मीटर ऊंचा जलप्रपात है. जो बारिश के मौसम में जीवंत होता है.

महासमुंद: सरायपाली अनुविभागीय मुख्यालय से करीब 26 किलोमीटर दूर शिशुपाल पर्वत के घोड़ाधार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. शव की शिनाख्त पड़कीपाली गांव निवासी दीपक साव के रूप में की गई है.

पुलिस ने मौके पर भेजी टीम

घटना की खबर मिलते ही सिंघोड़ा पुलिस प्रभारी चंद्रकांत साहू ने टीम को स्पॉट पर भेज दिया. युवक की इस तरह गिर कर मौत यह दुर्घटना है या आत्महत्या, इस पर सवाल उठ रहा है और ये जांच का विषय है. लोगों की मानें तो शिशुपाल पर्वत घोड़ाधार सुसाइड पाइंट के नाम से भी जाना जाता है.

कोरिया: कुएं में डूबने से 11 साल की बच्ची की मौत, ऐसे हुआ हादसा

प्रकृति का मजा लेने पहुंच रहे पर्यटक

कोरोना काल में लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद पर्यटक अब सरायपाली अंचल के प्रमुख पर्वत शिशुपाल पर्वत में स्थित घोड़ाधार जल प्रपात का मनोरम दृश्य देखने के लिए पहुंच रहे हैं. शिशुपाल पर्वत बूढ़ा डोंगर महासमुंद जिले के नायाब नगीनों में से एक है.

बिलासपुर: क्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ड्राइवर मौके से फरार

बूढ़ा डोंगर के नाम से मशहूर

शिशुपाल पर्वत जो कि एक खूबसूरत पहाड़ी शृंखला है. जिसे बूढ़ा डोंगर भी कहा जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पर्वत की पूर्व तरफ करीब 300 मीटर ऊंचा जलप्रपात है. जो बारिश के मौसम में जीवंत होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.