महासमुंदः जिले के सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम अंसुला में रहने वाली एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कीटनाशक दवा पी ली. कीटनाशक के सेवन से एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं महिला और दूसरे बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक महिला का उसकी सास के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया और साथ में अपने दोनों बच्चों को भी पिला दिया. परिजन तीनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला के बेटे को मृतक घोषित कर दिया. महिला और उसकी बच्ची की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया है.
पारिवारिक विवाद के कारण खुदकुशी की कोशिश
मामले में सांकरा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार मामला पारिवारिक विवाद का है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. बताया जा रहा है महिला और उसके सास के बीच लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था, जिस के कारण वे अपने परिवार के साथ अलग रहते थे. महिला की सास की मानसिक हालत कमजोर बताई जा रही है.
पढे़ंः-दुर्गः पत्नी ने खुद को लगाई आग, बचाने पहुंचा पति भी झुलसा
बता दें दुर्ग के भिलाई 3 थाना क्षेत्र के एकता नगर में भी शुक्रवार को एक महिला द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण खुदकुशी करने का मामला सामने आया था. जहां महिला ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली थी. बताया जा रहा कि आर्थिक तंगी और बेरोजगारी को लेकर खाना खाने के बाद दंपति के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद महिला कमरे में गई और खुद को आग के हवाले कर दिया था.