ETV Bharat / state

महासमुंद में अंधविश्वास का खेल, झाड़ फूंक के नाम पर महिला की पिटाई

mahasamund crime news महासमुंद जिले में इन दिनों अंधविश्वास का खेल जोर शोर से चल रहा है. जिले के सरायपाली ब्लॉक में भूत भगाने के नाम पर बैगा ने महिला को इतनी जोर से डंडे मारे की पीड़िता की आंख चोटिल हो गई.जिसके बाद महिला ने बैगा के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है.

महासमुंद में अंधविश्वास का खेल, झाड़ फूंक के नाम पर महिला की पिटाई
महासमुंद में अंधविश्वास का खेल, झाड़ फूंक के नाम पर महिला की पिटाई
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Nov 11, 2022, 7:42 PM IST

महासमुंद : जिले में भूत भगाने का धंधा खूब फल फूल रहा है. ऐसे में अब भूत भगाने के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसा ही एक मामला भोथलडीह में सामने आया है.जहां एक बैगा ने भूत भगाने के नाम पर महिला की जोरदार पिटाई कर दी. जिससे उसके आंख से खून निकलने लगा. घायल महिला के पति ने इसके बाद बैगा की शिकायत पुलिस से की है.woman beaten for name of exorcism in mahasamund

बैगा के जाल में कैसे फंसी : महिला ने बुधवार 9 नवंबर को रिपोर्ट लिखाते हुए पुलिस को बताया कि ''कुछ दिन से मेरी तबीयत खराब रहने से इलाज करा रही थी. इसके बाद भी जब तबीयत ठीक नहीं हुई .तो कुछ लोगों द्वारा ग्राम बनहरडीह के बैगा वीरेंद्र बरिहा के बारे में बताया . जब बनहरडीह वाले बैगा से सम्पर्क किया तो उसने अपने आपको बैगा (ओझा) होना बताया . बड़े से बड़े मामले को झाड़फूंक से ठीक करने का दावा किया.ये भी भरोसा दिलाया कि उसे ठीक कर देगा.''

ये भी पढ़ें- महासमुंद खल्लारी माता मंदिर में चोरी की वारदात

टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज : प्रार्थिया ने बताया कि '' इसके बाद बैगा 8 नवंबर को हमारे घर आया और रात में झाड़फूंक करने ज्योति जलाई और मंत्र जाप कर बोला कि तुम्हारे ऊपर भूत प्रेत का साया है, उसे उतारना पड़ेगा. ऐसा कहकर बैगा ने अपने पास रखे लकड़ी के डंडे से भूत भगाने के बहाने मेरे बायें आंख के पास कनपटी में जोर से मार दिया. डंडे से लगी चोट के कारण खून बहने लगा. काफी दर्द हुआ और सूजन आ गया. बाद में मुझे घरवाले इलाज कराने अस्पताल ले गए. महिला की रिपोर्ट पर भूत भगाने के नाम पर मारपीट करने वाले आरोपी बैगा के खिलाफ सरायपाली थाने में धारा 323, छत्‍तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.'' mahasamund crime news

महासमुंद : जिले में भूत भगाने का धंधा खूब फल फूल रहा है. ऐसे में अब भूत भगाने के नाम पर लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसा ही एक मामला भोथलडीह में सामने आया है.जहां एक बैगा ने भूत भगाने के नाम पर महिला की जोरदार पिटाई कर दी. जिससे उसके आंख से खून निकलने लगा. घायल महिला के पति ने इसके बाद बैगा की शिकायत पुलिस से की है.woman beaten for name of exorcism in mahasamund

बैगा के जाल में कैसे फंसी : महिला ने बुधवार 9 नवंबर को रिपोर्ट लिखाते हुए पुलिस को बताया कि ''कुछ दिन से मेरी तबीयत खराब रहने से इलाज करा रही थी. इसके बाद भी जब तबीयत ठीक नहीं हुई .तो कुछ लोगों द्वारा ग्राम बनहरडीह के बैगा वीरेंद्र बरिहा के बारे में बताया . जब बनहरडीह वाले बैगा से सम्पर्क किया तो उसने अपने आपको बैगा (ओझा) होना बताया . बड़े से बड़े मामले को झाड़फूंक से ठीक करने का दावा किया.ये भी भरोसा दिलाया कि उसे ठीक कर देगा.''

ये भी पढ़ें- महासमुंद खल्लारी माता मंदिर में चोरी की वारदात

टोनही प्रताड़ना का केस दर्ज : प्रार्थिया ने बताया कि '' इसके बाद बैगा 8 नवंबर को हमारे घर आया और रात में झाड़फूंक करने ज्योति जलाई और मंत्र जाप कर बोला कि तुम्हारे ऊपर भूत प्रेत का साया है, उसे उतारना पड़ेगा. ऐसा कहकर बैगा ने अपने पास रखे लकड़ी के डंडे से भूत भगाने के बहाने मेरे बायें आंख के पास कनपटी में जोर से मार दिया. डंडे से लगी चोट के कारण खून बहने लगा. काफी दर्द हुआ और सूजन आ गया. बाद में मुझे घरवाले इलाज कराने अस्पताल ले गए. महिला की रिपोर्ट पर भूत भगाने के नाम पर मारपीट करने वाले आरोपी बैगा के खिलाफ सरायपाली थाने में धारा 323, छत्‍तीसगढ़ टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.'' mahasamund crime news

Last Updated : Nov 11, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.