महासमुंद: पुलिस ने शनिवार को वन्य जीवों का शिकार कर उनकी खाल को बेचने वाले तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद हुई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही. आरोपियों में रिजर्व फॉरेस्ट का एक गार्ड भी शामिल है.
वारनवापारा के जंगल से किया शिकार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बारनवापारा जंगल क्षेत्र में कुछ लोगों ने तेंदुए और हिरण का शिकार कर ग्राम बरनाईदादर झगरण डी चौक के पास उनका खाल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने ग्राम बरनाई दादर डी चैक के पास से घेराबंदी कर तीन तस्करों को पकड़ा.आरोपी शहाबुद्दीन उम्र 27 वर्ष निवासी थरगाव बलौदाबाजार, बलिराम बरिहा उम्र 52 वर्ष निवासी कुम्हारी जिला बलौदाबाजार और जोहन बरिहा उम्र 50 वर्ष निवासी कुम्हारी जिला बलौदाबाजार के रहने वाले हैं.
पढ़ें- 3 अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों के पास से पैंगोलिन बरामद
तेंदुआ और हिरण की खाल बरामद
आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक तेंदुए और एक हिरण की खाल बरामद हुई. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि तेंदुए को बारनवापारा अभ्यारण क्षेत्र में एक माह पहले तीर कमान से शिकार किया था. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 25 लाख रुपए और हिरण के खाल की कीमत 5 लाख रुपए है.
मास्टरमाइंड वन विभाग में गार्ड के पद पर तैनात
मास्टरमाइंड जोहन बरिहा है जो बारनवापारा वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी पर चौकीदार के पद पर कार्य कर रहा था. बलिराम बरिया शिकारी था जो तीर कमान से शिकार करता था और शेख सलीमुद्दीन फेरीवाला था.