महासमुंद: शहर पिछले 20 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. शासकीय आंकड़ों के मुताबिक जिले के महासमुंद में 65 मिलीमीटर, पिथौरा में 48 मिलीमीटर, बागबाहरा में 95 मिलीमीटर, सरायपाली में 115 मिलीमीटर और बसना ब्लॉक में 104 मिलीमीटर बारिश हुई है. इस तरह से जिले में औसतन 85 मिलीमीटर बारिश हुई है.
लगातार 20 घंटे से हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खेतों में पानी लबालब भर गए हैं. किसान खेती किसानी में लग गए हैं. बागबाहरा में शासकीय कार्यालय, क्षेत्र कार्यालय, राजस्व विभाग कार्यालय के साथ तहसील कार्यालय के बाहर पानी भर गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.
कांकेर में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश, उफान पर नदी-नाले
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन तैयार
खेतों में पानी भरने के कारण इस महामारी में ग्रामीण सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क लगाए, मछली पकड़ने में जुटे हैं. बारिश को लेकर कलेक्टर ने बताया कि बाढ़ जैसे हालात से निपटने की सारी तैयारियां कर ली गई है. जिले के 60 गांव में सबसे पहले बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है. वहां कोटवार को पानी पड़ने पर तत्काल सूचना देने को कहा गया है.
लगातार हो रही बारिश
बता दें, प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. प्रदेश के कई जिले लगातार हो रही बारिश से जलमग्न हो गए हैं. नदी-नालियां सब उफान पर है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने अपने-अपने जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही बाढ़ जैसे हाात से निपटने के लिए प्रशासन तैयार है.